12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरभंगा : अपराधी ने ओपी अध्यक्ष पर पिस्तौल तान कर उतरवायी वर्दी, गिरफ्तार

धरपकड़ में घायल हुआ पुलिस का एक जवान पिस्टल, 26 कारतूस व चार खोखे हुए बरामद दरभंगा : मब्बी ओपी क्षेत्र का करकौली गांव स्थित एयरटेल टावर परिसर में मंगलवार की देर रात दो बजे गोलियों की तड़तड़ाट से लोग दहशत में आ गये. टावर के गार्ड की सूचना पर मब्बी ओपी अध्यक्ष गौतम कुमार […]

धरपकड़ में घायल हुआ पुलिस का एक जवान
पिस्टल, 26 कारतूस व चार खोखे हुए बरामद
दरभंगा : मब्बी ओपी क्षेत्र का करकौली गांव स्थित एयरटेल टावर परिसर में मंगलवार की देर रात दो बजे गोलियों की तड़तड़ाट से लोग दहशत में आ गये. टावर के गार्ड की सूचना पर मब्बी ओपी अध्यक्ष गौतम कुमार दलबल के साथ घटनास्थल की ओर जा रहे थे. इसी बीच करकौली मुख्य पथ पर संदिग्ध अवस्था में सड़क किनारे एक व्यक्ति को बैठे देख संदेह हुआ.
पुलिस ने गाड़ी रोक दी. गाड़ी रुकते देख अपराधी ने पिस्टल निकाल कर पुलिस पर तान दी और गोली चला देने की धमकी देने लगा. ओपी अध्यक्ष ने उसे समझाने का प्रयास किया. पर, अपराधी ने ओपी अध्यक्ष को सर्विस रिवाॅल्वर दूर रखने को कहा और वर्दी भी उतराने को कहा. साथ ही गोली नहीं चलाने की बात लिख कर देने को कहा. मजबूर ओपी अध्यक्ष को यह सब करना पड़ा.
इसी बीच पुलिसकर्मी राम प्रवेश राम ने लपक कर अपराधी को पकड़ने का प्रयास किया, जिसके बाद अन्य जवान भी टूट पड़े और उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक वह छपरा का रहनेवाला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें