सदरः रास्ता विवाद को लेकर एक गुट ने दूसरे गुट को मंगलवार की रात उसके अपने ही घर में बंद कर दिया. मामला सदर थाना के भेलुचक का है. स्थानीय मोहल्ला निवासी स्व. वंशी दास का पुत्र रामचंद्र दास को पूरे परिवार के साथ मंगलवार की रात पड़ोस के रौशन झा व उसकी मां सुशीला देवी ने 20-25 अज्ञात व्यक्ति के साथ मिलकर घर में बंद कर दिया. दूसरे पक्ष ने रातों-रात रास्ते को घेरकर बंद कर दिया. बंधक बने रामचंद्र दास ने किसी तरह जदयू नेता बलदेव राम को इसकी सूचना दी. उन्होंने जिला प्रशासन से लेकर सदर थाना व सीओ को खबर की.
बुधवार की सुबह करीब 10 बजे थानाध्यक्ष व सीओ शैलेंद्र कुमार झा घटनास्थल पर पहुंचे. वहां घर में बंद लोगों को मुक्त कराया. कुछ ही देर बाद पुन: दूसरे गुट के लोगों ने डराना धमकाना शुरू कर दिया. इससे आक्रोशित परिवारजन सीओ कार्यालय के समक्ष आकर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गये. बाद में जदयू नेता बलदेव राय के समझाने-बुझाने पर मामला शांत हुआ. अनशन पर बैठे लोगों लिखित आवेदन सीओ को सौंपा. इधर सीओ श्री झा ने दूसरा सीआई विद्यानंद राय एवं राजस्व कर्मचारी को स्थल जांच के लिये भेजा. उन्होंने थाना की 107 की कार्रवाई करने का आदेश दिया. बाद में दूसरे गुट को भी बुलाकर बातचीत की.