केवटी : थाना क्षेत्र चतरा गांव निवासी अशोक यादव के 12 वर्षीय पुत्र दयानंद यादव की मौत बुधवार को नदी में नहाने के दौरान डूबने से हो गयी. बताया जाता है कि दयानंद यादव घर से करीब 11 बजे निकला था. काफी देर तक उसके नहीं आने पर परिजनों की आशंका बढ़ गयी. परिजन व स्थानीय लोगों द्वारा काफी खोजबीन के बाद गांव से करीब आधा किमी दूरी पर चतरा-करहटिया धूर पर डायवर्सन के समीप नदी के भिंडा पर उसका गंजी मिला. वहीं पर कुछ बच्चे नहा रहे थे.
उससे कुछ जानकारी नहीं मिली. इसके बाद लोग नदी में उसे खोजने लगे. काफी मशक्कत के बाद लगभग तीन बजे दयानंद यादव का शव नदी से खोजने में लोग सफल हुए. नदी के तलहटी से भू-माफियाओं ने जेसीबी से मिट्टी खुदाई कर जानलेवा गड्डे बना रखा है. एक सप्ताह पहले नदी में पानी आया था. दयानंद का शव मिलते ही परिजनों सहित गांव मे शोक फैल गया. सूचना मिलते ही दल-बल के साथ पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया.
मुखिया गीता कुमारी ने कबीर अंत्येष्टि योजना मद से तीन हजार रुपये का चेक परिजन को दिया. इधर परिजनों के चित्कार से माहौल गमगीन बना हुआ है. मृतक चार भाई बहनों मे सबसे बड़ा था. मां फूलो देवी सहित भाई दिलखुश कुमार, बहन खुशबू कुमारी एवं पूजा कुमारी का रोते-रोते बुरा हाल है. मृतक बदरी यादव मध्य विद्यालय कोयलास्थान में वर्ग पांच का छात्र था.