Advertisement
दरभंगा : शिक्षक, प्रधानाध्यापक समेत तीन पर केस
अश्लील वीडियो दिखानेवाले शिक्षक कुमार आनंद शंकर, प्रधानाध्यापक सुजित कुमार व स्कूल के सचिव को किया नामजद दरभंगा : नगर थाना क्षेत्र के लालबाग स्थित एक स्कूल में शिक्षक द्वारा छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाने के मामले में मंगलवार को पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बाजितपुरमहदौली मोहल्ला निवासी लड़की […]
अश्लील वीडियो दिखानेवाले शिक्षक कुमार आनंद शंकर, प्रधानाध्यापक सुजित कुमार व स्कूल के सचिव को किया नामजद
दरभंगा : नगर थाना क्षेत्र के लालबाग स्थित एक स्कूल में शिक्षक द्वारा छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाने के मामले में मंगलवार को पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बाजितपुरमहदौली मोहल्ला निवासी लड़की के पिता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें अश्लील वीडियो दिखाने वाले शिक्षक कुमार आनंद शंकर, प्रधानाध्यापक सुजित कुमार मिश्रा एवं स्कूल के सचिव को नामजद किया गया है. एसडीपीओ अनोज कुमार ने इसकी पुष्टि की है.
बता दें कि पुलिस ने कल ही इस मामले में शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. मालूम हो कि लालबाग स्थित स्कूल में शिक्षक द्वारा कई छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाने को लेकर सोमवार को बवाल खड़ा हो गया था.
स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. सूचना मिलने पर एसडीपीओ अनोज कुमार, एसडीओ राकेश गुप्ता, सदर सीओ सहित कई थाना की पुलिस पहुंची थी.
लोगों के रोड़ेबाजी करने पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था. पुलिस ने स्कूल से आरोपित शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक को हिरासत में लेकर थाना ले आयी. उग्र भीड़ ने पुलिस जीप पर भी पथराव किया था. प्रशासन ने स्कूल को सील कर रखा है. मामले की जांच की जा रही है.
स्कूल प्रबंधन ने निष्पक्ष जांच की उठायी मांग
स्कूल प्रबंधन ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है. प्रबंधन ने कहा है कि आरोपित शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक को घटना की सूचना मिलने के साथ ही निष्कासित कर दिया गया है.
प्रशासन से इसकी निष्पक्ष जांच विद्यालय प्रबंधन चाहता है, जिससे सारे पहलुओं को सामने लाया जा सके. विद्यालय प्रबंधन का कहना है कि उसका प्रशासन एवं पुलिस की जांच पर पूर्ण विश्वास है. जांच में विद्यालय प्रशासन पूरा सहयोग कर रहा है.
साथ ही कहा गया है कि विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति में जिस तरह हो-हंगामा एवं तोड़फोड़ की गई, यह कहीं से भी शोभनीय नहीं था. प्रशासन के आदेशानुसार विद्यालय को नौ से 14 जुलाई तक बंद रखा गया है. विद्यालय प्रशासन जल्द से जल्द विद्यालय खुले और बच्चों की पढ़ाई बाधित नहीं हो, इस दिशा में प्रयासरत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement