दरभंगा : सदर थाना पुलिस व ड्रग इंस्पेक्टर ने संयुक्त रूप से यात्री निवास के नीचे दवा दुकान में छापेमारी कर भारी मात्रा में दवा जब्त की है. इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष राजन कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि म्यूजियम गुमती के पूरब यात्री निवास के नीचे गंज चौक निवासी राजकुमार महतो अवैध रूप से दवा दुकान चला रहा है. इसकी जानकारी ड्रग इंस्पेक्टर को देने के बाद संयुक्त रुप से दवा दुकान में छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान जब दुकानदार से दुकान की अनुज्ञप्ति मांगी गयी तो वह कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया.
इसके बाद दुकान में रखी सभी दवा जब्त कर ली गयी. छापेमारी में डीआई मीतूबाला व राजकुमार रंजन भी शामिल थे. दवा जब्त करने के बाद दुकान को शील कर दिया गया है. बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही व मिलीभगत के कारण दूर-दराज के क्षेत्र की बात तो छोड़ ही दें शहर व आसपास के इलाके में भी धड़ल्ले से बिना अनुज्ञप्ति के दवा दुकान चल रहर है. यहां यह भी बता दें कि पहले भी यात्री निवास में छापेमारी हुयी थी. छापेमारी में देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ था.