दरभंगाः शहर के नालों की सफाई के लिए नगर आयुक्त ने सभी 48 वार्डो से एक -एक सफाई कर्मियों को लेकर 16 सफाई कर्मियों की तीन टीमें बनायी है. इन गैंग टीमों के द्वारा बड़े नाला व आउटलेटों की सफाई मंगलवार से शुरू की गयी. गैंगटीमों को सफाई के लिए जेसीबी, ट्रैक्टर के अलावा पंजा, बाल्टी, कुदाल भी उपलब्ध कराया गया है.
तीनों गैंग टीम की मॉनीटरिंग की जिम्मेवारी सफाई निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह, कुतुब आलम एवं राम बाबू राय को दिया गया है. इसके अलावा रमेश कुमार एवं यांत्रिक अभियंता कुमार गणोश दास इसकी मॉनीटरिंग करेंगे. जानकारी के अनुसार नगर आयुक्त ने 26 मई को ज्ञापांक 1020 को जो आदेश निर्गत किया है उसके अनुसार इन गैंगटीमों से गायत्री मंदिर से लहेरियासराय गुदरी होते हुए लहेरियासराय चट्टी, अललपट्टी रेलवे क्रॉसिंग से दिग्घी पोखरा, दिग्घी पश्चिमी से हनुमानगंज, सकमा पुल, नगर निगम गोदाम पानी टंकी होते हुए दरभंगा टावर, स्लटर हाउस से मिल्लत कॉलेज होते हुए भीगों मुख्य पथ, इंदिरा कॉलोनी से 22 नंबर रेलवे पुल होते हुए एलएन मिश्र पथ, सैदनगर काली मंदिर से कॉमर्शियल चौक, बेंता चौक, कपरूरी चौक होते हुए भटवा पोखर, कगवा गुमटी से बेला मोड़, पॉलिटेक्निक चौक होते हुए कादिराबाद चौक, एफसीआइ गोदाम से कटहलबाड़ी बढ़ई टोला होते हुए हराही पोखर, हराही पश्चिमी से रेडियो स्टेशन, राजकुमार गंज होते हुए एलएम चौधरी के घर तक. इसी तरह लगभग डेढ़ दर्जन नालों को चिह्न्ति किया गया है.
निगम के तीनों कनीय अभियंता, सहायक नगर अभियंता एवं नगर अभियंताओं को भी इसमें मॉनीटरिंग का निर्देश दिया गया है. नगर आयुक्त ने गैंगटीम में कार्य करने वाले सफाई कर्मियों को प्रतिदिन 50 रुपये अल्पाहार के लिए स्वीकृति दी है. जोन प्रभारी को इसका भुगतान करने का निर्देश दिया गया है.