25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दर्जनों मोहल्ले जलमग्न बरसात . मूसलधार बारिश से शहर की स्थिति बनी नारकीय

दरभंगा : सोमवार की सुबह होते ही आसमान में देख लोग सकते में आ गये थे. दस बजते-बजते धूप पूरे चरम पर थी. धूप से बदन झुलसता महसूस होने लगा था. लगातार बढ़ती जा रही ऊमस भरी गरमी ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा था. इसी बीच अपराह्न ढाई बजे आसमान में काले बादल […]

दरभंगा : सोमवार की सुबह होते ही आसमान में देख लोग सकते में आ गये थे. दस बजते-बजते धूप पूरे चरम पर थी. धूप से बदन झुलसता महसूस होने लगा था. लगातार बढ़ती जा रही ऊमस भरी गरमी ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा था. इसी बीच अपराह्न ढाई बजे आसमान में काले बादल मंडराने लगे. देखते ही देखते बादलों से पूरा आसमान ढक गया. बिजली कड़कने लगी. झमाझम बारिश शुरू हो गयी. बारिश शुरू होते ही लोगों के निस्तेज हो चुके चेहरे पर ठंड से मिली राहत के रंग निखर आये. करीब घंटा भर झमाझम बारिश होती रही. गरमी से लोगों को राहत मिली, लेकिन इसके साथ ही जगह-जगह हुए जलजमाव से परेशानी भी खड़ी हो गयी.

बरसात के पानी में डूबी सड़कें: तेज बारिश से पूरा शहर पानी-पानी हो गया. सड़कों पर पानी की धारा सी प्रवाहित होने लगी. मुख्य सड़कों के बगल के मुहल्ले व प्रमुख सड़कें डूब गयी. चारों तरफ पानी ही पानी नजर आने लगा. दरभंगा टावर से लेकर नगर निगम, दारूभट्ठी चौक, गुदरी बाजार, लक्ष्मीसागर सहित अधिकांश मुहल्लों में जलजमाव हो गये.
घरों में घुसा पानी: जोरदार बारिश ने जल निकासी के प्रबंध की पोल खोलकर रख दी. करीब दो दर्जन मुहल्लों में जल जमाव हो गया. लोगों के घरों में पानी प्रवेश कर गया. सैंकड़ों दुकानों में भी बरसात का पानी घुस गया. दरभंगा टावर, भगत सिंह, चौक, नाका नंबर तीन, गुदरी, बलभद्रपुर, अभंडा, बंगाली टोला, पुरानी मुंसफी, मोगलपुरा, लक्ष्मीसागर, मदारपुर, डेनबी रोड, गांधीनगर कटरहिया सहित अधिकांश मुहल्लों के लोगों की परेशानी बढ़ गयी है.
घरों व दुकानों में घुसा बरसात का पानी
खुली निगम के जल निकासी प्रबंधन की पोल
झमाझम बारिश ने ऊमस भरी गर्मी से िदलायी निजात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें