बहादुरपुर : सैदनगर काली मंदिर के समीप गुरुवार को एक अज्ञात युवक ट्रांसफार्मर पर चढ़कर मौत को गले लगा लिया. सुबह यह नजारा देख लोग अचंभित रह गये. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को ट्रांसफार्मर से उतारी.
Advertisement
ट्रांसफाॅर्मर पर चढ़ कर युवक ने लगा लिया मौत को गले
बहादुरपुर : सैदनगर काली मंदिर के समीप गुरुवार को एक अज्ञात युवक ट्रांसफार्मर पर चढ़कर मौत को गले लगा लिया. सुबह यह नजारा देख लोग अचंभित रह गये. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को ट्रांसफार्मर से उतारी. शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया. घटनास्थल पर लोगों की अत्यधिक भीड़ […]
शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया. घटनास्थल पर लोगों की अत्यधिक भीड़ उमड़ जाने से लहेरियासराय-समस्तीपुर मुख्य सड़क पर कुछ देर के लिए जाम लग गया. इधर लोगों का कहना है कि युवक कहां का है एवं यहां आकर बिजली के ट्रांसफार्मर पर कैसे लटक गया इसकी किसी को कोई जानकारी नहीं है.
थानाध्यक्ष राजनारायण सिंह ने बताया कि युवक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. उन्होंने बताया कि डीएमसीएच एवं बेंता रोड में युवक को टहलते हुए देखा गया था. लोगों का कहना है कि आज सुबह लोहिया चौक के समीप उक्त युवक एक ट्रक के सामने लेट गया था. चालक ने समझदारी का परिचय देकर ट्रक को रोक दिया. इसके बाद युवक काली मंदिर की ओर जाने वाली सड़क के किनारे लगे ट्रांसफार्मर पर चढ़कर 11 हजार वोल्टेज तार को छू दिया. तार छूते ही उसे बिजली का जोरदार झटका लगा. युवक की जीवन लीला समाप्त हो गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के पश्चात डीएमसीएच में 72 घंटा तक रखा जाएगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement