दरभंगाः एसएफसी व एफसीआइ गोदाम से स्थानीय ट्रकों से माल ढुलाई नहीं कराये जाने के विरोध में दरभ्ांगा जिला ट्रक चालक मजदूर संघ की ओर से घोषित आंदोलन गुरुवार को ठेकेदार, प्रशासनिक अधिकारी व विवि थानाध्यक्ष के साथ हुई वार्ता के बाद स्थगित कर दिया गया.
इस संबंध में संघ के अध्यक्ष नवीन खट्टीक, मिथिलेश सिंह, विजय कुमार कर्ण, आरके दत्ता आदि ने बताया कि लगभग तीन माह से स्थानीय ट्रक मालिक व मजदूरों से काम नहीं लिये जाने के विरोध में चल रहा आंदोलन गुरुवार के सम्मानजनक वात्र्ता के बाद स्थगित कर दिया गया है. वार्ता में सरकारी माल ढुलाई दर पर पूर्व की तरह फिर से स्थानीय ट्रक मालिकों व मजदूरों से माल ढुलाई का कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा. वार्ता में एसएफसी व एफसीआइ गोदाम के ठेकेदार, प्रशासनिक अधिकारी व विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष मौजूद थे.