दरभंगा : समाज की लक्ष्मण रेखा को लांघ विभिन्न क्षेत्रों में अपने हुनर, दृढ़ निश्चय, सेवा भाव के कारण अपनी अलग पहचान बनानेवाली जिले की 11 महिलाओं को प्रभात खबर की ओर से आयोजित अपराजिता सम्मान से विभूषित किया गया. डॉ नागेंद्र झा स्टेडियम में समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह […]
दरभंगा : समाज की लक्ष्मण रेखा को लांघ विभिन्न क्षेत्रों में अपने हुनर, दृढ़ निश्चय, सेवा भाव के कारण अपनी अलग पहचान बनानेवाली जिले की 11 महिलाओं को प्रभात खबर की ओर से आयोजित अपराजिता सम्मान से विभूषित किया गया. डॉ नागेंद्र झा स्टेडियम में समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह के साथ नगर विधायक संजय सरावगी, इग्नू के क्षेत्रीय केंद्र निदेशक डॉ राजीव कुमार ने किया. इस अवसर पर उद्घाटन भाषण करते हुए डीएम डॉ सिंह ने प्रभात खबर की इस पहल को सराहते हुए कहा कि पूरी टीम इसके लिए बधाई की पात्र है. उन्होंने कहा कि महिलाएं आज किसी से पीछे नहीं हैं.
महिला व पुरुष कंधे से कंधे मिलाकर आगे बढ़ें, तभी समाज का सम्यक विकास होगा. अमलेन्दु शेखर पाठक के संचालन में नगर विधायक श्री सरावगी ने कहा कि प्रभात खबर ने यह ऐतिहासिक व सराहनीय पहल की है. प्रभात खबर ने समाज की मातृ शक्ति को सम्मानित कर बड़ा काम किया है. नारी की अहमियत को रखांकित
जिले की 11 अपराजिताओं
करते हुए कहा कि अगर सीता नहीं होती तो राम कहां से होते. इधर इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ कुमार इस आयोजन के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि देश की सभी महिलाएं आपराजिता हैं. स्वागत भाषण करते हुए स्थानीय संपादक रजनीश उपाध्याय ने बाल विवाह, नारी शिक्षा, दहेज उन्मूलन, शराबबंदी आदि का जिक्र करते हुए कहा कि प्रभात खबर का समाजिक सरोकार रहा है. इस आयोजन में समाज के हर तबके की उन महिलाओं को सम्मानित कर रहे हैं, जो अपने क्षेत्र में रोल मॉडल बन रही हैं. मौके पर लोक गायिका देवी के गीतों पर देर रात तक बड़ी संख्या में मौजूद दर्शक-श्रोता झूमते रहे.
डॉ नागेंद्र झा स्टेडियम में विभिन्न क्षेत्र की महिलाओं को किया गया सम्मानित