बहादुरपुर : थाना क्षेत्र के तारालाही चौक पर शुक्रवार की सुबह में दो जिंदा बम मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई. लोग बम फटने के भय से इधर-उधर भागने लगे. खबर जंगल के आग की तरह फैल गयी. इसी बीच लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. थानाध्यक्ष दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची. तत्परता के साथ सूझबूझ का परिचय देते हुए दोनों बम को पानी में रख कर निष्क्रिय कर दिया.
Advertisement
तारालाही चौक पर मिले दो जिंदा बम
बहादुरपुर : थाना क्षेत्र के तारालाही चौक पर शुक्रवार की सुबह में दो जिंदा बम मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई. लोग बम फटने के भय से इधर-उधर भागने लगे. खबर जंगल के आग की तरह फैल गयी. इसी बीच लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. […]
बम मिलने की खबर फैलते ही पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई. लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गयी. थानाध्यक्ष राजनाथ नारायण सिंह ने बताया कि तारालाही चौक स्थित भवानी सिंह की मुर्गा दुकान एवं दासू यादव की दुकान के पीछे से दोनों बम बरामद किये गये. फिलहाल दोनों बम को निष्क्रिय करते हुए उसे थाना पर ले आया गया है. इस मामले में अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज की गई है. साथ ही अनुसंधान कार्य प्रारंभ कर दिया गया है.
इधर तारालाही चौक पर दो जिंदा बम मिलने से आमजन में दहशत फैला हुआ है. हालांकि इसमें कोई अप्रिय घटना होने की बात सामने नहीं आ रही है. लोगों के मन में तरह-तरह के सवाल कौंध रहे हैं. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह करीब 6.30 बजे लोग जरकन चौक पर चाय पीने पहुंचे. इसी दौरान दुकान के पीछे पेशाब करने गए एक व्यक्ति की नजर दो जिंदा बम पर पड़ी. इसे देखकर स्थानीय लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई. देखते ही देखते लहेरियासराय-समस्तीपुर मुख्य सड़क कुछ देर के लिए जाम हो गई. पंचायत के मुखिया मुख्तार अहमद ने लोगों को समझाते हुए शांत कराया. उन्होंने बताया कि चौक पर दो जिंदा बम किसने रखा और क्यों रखा, हम लोगों को जानकारी नहीं है, हालांकि पुलिस इसकी जांच पड़ताल कर रही है.
मच गयी भगदड़, दरभंगा-समस्तीपुर पथ हो गया जाम
पुलिस ने किया बम को निष्क्रिय, अज्ञात पर कांड अंकित
छानबीन में जुटी पुलिस
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement