25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर के तीन समेत एक दर्जन अपराधी धराये

दरभंगा : भाड़ा पर स्काॅर्पियो लेकर चालक का अपहरण कर हत्या मामले का पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर उद्भेदन कर लिया है. मामले में एक दर्जन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. लूट की स्कार्पियो बरामद कर ली गयी है. पुलिस ने चालक की हत्या मामले में अपराधी मनीष कुमार का खून से […]

दरभंगा : भाड़ा पर स्काॅर्पियो लेकर चालक का अपहरण कर हत्या मामले का पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर उद्भेदन कर लिया है. मामले में एक दर्जन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. लूट की स्कार्पियो बरामद कर ली गयी है. पुलिस ने चालक की हत्या मामले में अपराधी मनीष कुमार का खून से सना जिंस पैंट, अपराधी राकेश कुमार का खून से सना जूता व जिंस, शर्ट के अलावा घटना में प्रयुक्त हुंडई कंपनी का वाहन व एक दर्जन मोबाइल भी जब्त किया गया है.

एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि 28 मई को अपराधियों ने लहेरियासराय थाना क्षेत्र के हॉस्पीटल रोड बेंता निवासी लालबाबू प्रसाद के पुत्र राहुल कुमार को मोबाइल पर फोन कर किराये पर मुजफ्फरपुर जाने के लिए स्कार्पियो बुक कराया था. चालक विशनपुर थाना क्षेत्र के गोढ़ियारी नया टोला निवासी चैतु दास सैदनगर मुहल्ले से सवारी को बैठाकर एकमी के रास्ते मुजफ्फरपुर के लिए चला. 30 मई की सुबह चालक का शव मुजफ्फरपुर के गायघाट थाना क्षेत्र के पास हाइवे किनारे मिला. गाड़ी मालिक लालबाबू प्रसाद के आवेदन पर लहेरियासराय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.

बाबला की निशानदेही
पर गाड़ी बरामद
लूट व हत्या मामले में गिरफ्तार बेंता निवासी दिलीप सिन्हा के पुत्र राकेश कुमार उर्फ बाबला की निशानदेही पर लुटी गयी स्कार्पियो (बीआर 07 पीए-5240) मुजफ्फरपुर जिला के गायघाट थाना क्षेत्र के मुन्नी कल्याणी गांव से बरामद कर ली गयी. स्कार्पियो बरामदगी के समय वहां मौजूद जारंगडीह निवासी पंकज कुमार व गौसनगर निवासी साहेब कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
अधिकारियों को मिलेगा इनाम
एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि घटना के उद्भेदन में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों को 25 हजार रुपये का ईनाम दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि इन पुलिस कर्मियों के नाम की सोनपुर मेला वार्षिक पुरस्कार के लिए भी अनुशंसा की जायेगी.
गाड़ी का बदल दिया था नंबर प्लेट
स्कार्पियो लूट की घटना के बाद अपराधियों ने गाड़ी का नंबर प्लेट चेंज कर दिया था. अपराधियों ने लुटी गयी स्कार्पियो का नंबर बदलकर बीआर 06 पीए-5400) कर दिया था.
स्कॉर्पियो पर बैठते ही चालक की शुरू कर दी थी पिटाई
एसएसपी ने बताया कि अपराधी स्कार्पियो से थोड़ी दूर जाने के ही बाद चालक को कब्जे में लेने के लिए पिटाई शुरू कर दी थी. एकमी घाट के समीप गाड़ी के भीतर से मारपीट व हो-हल्ला की आवाज आ रही थी. स्थानीय लोग गाड़ी के समीप जाकर पूछताछ भी किये थे. जब लोगों को लगा सवार आपस में ही झंझट कर रहे हैं, तब डांट-फटकार कर वहां से आगे जाने को कह दिया. इस दरम्यान चालक चैतु ने मालिक को फोन भी किया. फोन पर उसने मालिक को इशारा देने का भी प्रयास किया, लेकिन कुछ देर बाद ही चालक का मोबाइल बंद हो गया. हालांकि अनहोनी की आशंका को देखते हुए मालिक लालबाबू प्रसाद ने रात में ही इसकी सूचना पुलिस को दी थी. पुलिस ने कार्रवाई भी शुरु कर दी, लेकिन रात में सफलता नहीं मिली. सुबह होते-होते चालक का शव मिलने की सूचना मिलने के बाद चैतु के घर में कोहराम मच गया. गायघाट में शव मिलने के बाद उसका पोस्टमार्टम मुजफ्फरपुर में कराया गया. पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव दरभंगा पहुंचते ही आक्रोशित लोगों ने एकमी घाट के समीप बुधवार की शाम सड़क जाम कर दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें