एसएसपी के वाट्सएप हेल्पलाइन पर मिली थी सूचना
Advertisement
पिता-पुत्र व पत्नी मिल कर चला रहे थे शराब का कारोबार
एसएसपी के वाट्सएप हेल्पलाइन पर मिली थी सूचना दरभंगा : एसएसपी मनोज कुमार द्वारा जारी वाट्सएप हेल्पलाइन पर मिली सूचना पर की गयी त्वरित कार्रवाई से मंगलवार को पुलिस को शराब कारोबारियों के विरुद्ध बड़ी कामयाबी मिली है. एसएसपी श्री कुमार ने सदर थाना पर बताया कि एक व्यक्ति ने सूचना दी कि धोई कबरिया […]
दरभंगा : एसएसपी मनोज कुमार द्वारा जारी वाट्सएप हेल्पलाइन पर मिली सूचना पर की गयी त्वरित कार्रवाई से मंगलवार को पुलिस को शराब कारोबारियों के विरुद्ध बड़ी कामयाबी मिली है. एसएसपी श्री कुमार ने सदर थाना पर बताया कि एक व्यक्ति ने सूचना दी कि धोई कबरिया गांव में भूषण यादव सपरिवार शराब का कारोबार कर रहा है. सूचना मिलते ही एसडीपीओ सदर अनोज कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम में सदर थानाध्यक्ष उमेश चंद्र तिवारी, सदर के एएसआई सुरेश सिंह, सोनकी ओपी अध्यक्ष धर्मपाल, सअनि शशिकांत दूबे, भालपट्टी ओपी अध्यक्ष केसी भारती के अलावा पुलिस बल शामिल थे. एसएसपी ने बताया कि टीम चारो तरफ से घेराबंदी कर कबरिया गांव निवासी भूषण यादव, संतोष यादव के घर व शत्रुघ्न यादव की खाली जमीन पर छापेमारी की.
छापेमारी में पार्टी स्पेशल 459 लीटर, रॉक स्टार 302 लीटर व रॉक स्टार लूज 74 लीटर शराब बरामद किया गया. मामले में भूषण यादव की पत्नी अनिता देवी व शत्रुघ्न यादव को गिरफ्तार किया गया है. एसएसपी ने बताया कि इस संबंध में शराब कारोबारी भूषण यादव, उसके दो पुत्र रोशन व राहुल, पत्नी अनिता देवी के अलावा नारायण यादव के पुत्र संतोष यादव और शत्रुघ्न यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. शत्रुघ्न यादव का कहना है कि उसके जिस खाली जमीन पर लकड़ी के भीतर शराब छुपाकर रखा मिला है. उस जगह का इस्तेमाल भूषण यादव कर रहा था. एसएसपी ने बताया कि शत्रुघ्न यादव के बयान का सत्यापन किया जा रहा है. अगर बात सही है तो उसे सरकारी गवाह बनाया जायेगा.
अब तक 250 लोगों ने वाट्सएेप हेल्पलाइन पर दी सूचना
दरभंगा1 एसएसपी मनोज कुमार ने बताया है कि जिस तरह आम व्यक्ति द्वारा शराब कारोबार की सूचना दी गयी और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर कारोबार का भंडाफोड़ किया, अगर इसी तरह की सूचना मिलती रही तो काले धंधे का खात्मा होगा. उन्होंने बताया कि वाट्सएप हेल्पलाइन जारी करने के बाद अबतक 250 लोगों ने सूचना दी है. लोगों की सूचना पर तुरंत कार्रवाई का प्रयास किया जा रहा है. कहा कि मिली सूचना में करीब 80 फीसदी सूचना का फॉलोअप किया जा चुका है. हेल्पलाइन पर जुआ, साइबर अपराधी, भूमि विवाद आदि की सूचना लगातार मिल रही है. एसएसपी ने लोगों से हेल्पलाइन पर सामूहिक परेशानी की सूचना ज्यादा देने की अपील की, ताकि समूह को इसका फायदा मिल सके.
एपीएम के गोरापट्टी में टला सांप्रदायिक तनाव
साहरघाट में युवक की हत्या, प्राथमिकी दर्ज
थाना क्षेत्र के लोमा
गांव की घटना
पति-पत्नी के बीच झगड़े को सुलझाने के लिए गया था
महावीर दास
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement