युवक की मौत को लेकर तरह-तरह की बातें, जांच में जुटी पुलिस
Advertisement
आक्रोशित लोगों ने किया शव के साथ सड़क जाम
युवक की मौत को लेकर तरह-तरह की बातें, जांच में जुटी पुलिस साहरघाट : थाना क्षेत्र के लोमा गांव में सोमवार की देर रात पति-पत्नी के बीच हो रहे झगड़े को सुलझाने गये एक युवक की हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान लोमा कुटी टोल निवासी स्व. विरजू दास के पुत्र महावीर दास (40) […]
साहरघाट : थाना क्षेत्र के लोमा गांव में सोमवार की देर रात पति-पत्नी के बीच हो रहे झगड़े को सुलझाने गये एक युवक की हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान लोमा कुटी टोल निवासी स्व. विरजू दास के पुत्र महावीर दास (40) के रूप में की गयी. हालांकि, मौत को लेकर तरह-तरह की बातें की जा रही हैं. किसी ने इसे जमीन विवाद में हत्या की आशंका जतायी है. वहीं, मृतक के परिजनों का आरोप है कि गांव के ही मदीना कामत व उसकी पत्नी के बीच रात में झगड़ा
साहरघाट में युवक
हो रहा था. इसे सुलझाने के लिए महावीर दास गया था. बाद में मदीना कामत व उसके साथ आठ-दस लोग आये और महावीर दास को टेंपो में बैठाकर ले गये. बाहर ही किसी जगह पर महावीर की हत्या कर दी और वापस टेंपों से महावीर का शव लाकर उसके घर पर रख दिया गया.
बताया जाता है कि आरोपित में से ही एक व्यक्ति ने जाकर परिजन को महावीर की मौत हो जाने की जानकारी दी. जानकारी होते ही परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं, थानाध्यक्ष मो. शाजिद आलम ने बताया कि प्रथमदृष्टया यह हत्या का ही मामला है. पति-पत्नी के बीच हो रहे झगड़े को सुलझाने में युवक की हत्या किये जाने की प्राथमिकी मृतक की पत्नी सुनीता देवी ने करायी है. समाचार लिखे जाने तक आरोपित फरार थे.
शव पहुंचते ही किया सड़क जाम
देर शाम मृतक महावीर का शव लोमा गांव पहुंचा. शव पहुंचते ही आक्रोशित लोगों ने शव के साथ सड़क को जाम कर दिया. लोगों का कहना था कि जब तक आरोपित को पुलिस पकड़ नहीं लेती है, शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जायेगा और न ही सड़क जाम हटाया जायेगा. जाम की सूचना मिलते ही डीएसपी व पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा. समाचार लिखे जाने तक लोगों के साथ पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की वार्ता जारी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement