24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानवरहित रेल फाटक पर तैनात होमगार्ड जवान के दोनों पैर कटे

बिरौल : बिरौल से सुबह छह बजे दरभंगा जानेवाली सवारी ट्रेन की चपेट में आ जाने से बलाट में मानव रहित फाटक पर तैनात होम गार्ड के जवान को अपने दोनों पैर गंवाने पड़े. खून से लथपथ दर्द से कराह रहे जवान की आवाज सुनकर आस-पास के लोग दौड़े. सूचना रेलवे के कर्मी अमर पासवान […]

बिरौल : बिरौल से सुबह छह बजे दरभंगा जानेवाली सवारी ट्रेन की चपेट में आ जाने से बलाट में मानव रहित फाटक पर तैनात होम गार्ड के जवान को अपने दोनों पैर गंवाने पड़े. खून से लथपथ दर्द से कराह रहे जवान की आवाज सुनकर आस-पास के लोग दौड़े. सूचना रेलवे के कर्मी अमर पासवान को दी गयी. आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे कर्मी ने ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी गार्ड को टेंपो पर लाद कर इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देख उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया.

55 वर्षीय जवान रामाशीष यादव केवटी थाना क्षेत्र के मिल्की गांव के रहने वाले बताये जाते हैं. छह दिन पूर्व 27 अप्रैल को ही रेलवे की ओर से बिरौल-सकरी रेलखंड के बलाट स्थित मानव रहित फाटक संख्या 23ए पर उनको प्रतिनियुक्त किया गया था.
घटनास्थल से सटे गांव बलाट में अहले सुबह एक दुकान से चाय पीकर शौच के लिए ट्रैक पार कर गाछी की ओर रामाशीष जा रहा था. इसी बीच बिरौल से दरभंगा जा रही ट्रैन की चपेट में आ जाने से उसके दोनों पैर कट गये. सूचना के मुताबिक डीएमसीएच में भर्ती गार्ड की स्थिति बिगड़ते देख चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया है.
सवारी गाड़ी की चपेट में आने
से हुआ हादसे का शिकार
छह दिन पहले ही बलाट फाटक
पर हुआ था तैनात
केवटी के मिल्की गांव का रहने वाला है पीड़ित जवान
हालत गंभीर, पीएमसीएच रेफर
समादेष्टा ने घायल जवान को की सहायता : दरभंगा. बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के प्रदेश सचिव ने बिरौल में रेलवे फाटक पर तैनात होमगार्ड के जवान रामाशीष यादव के दोनों पैर कट जाने पर दु:ख जताया है. जिला समादेष्टा गौतम कुमार एवं प्रदेश सचिवश्री यादव डीएमसीएच पहुंचे व जवान का हाल जाना. जिला समादेष्टा ने तीन हजार रुपये उपलब्ध कराया. वहीं हायाघाट थाना में ड‍्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान सुरेश यादव की तबीयत अचानक खराब हो गयी.
अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी. जिला समादेष्टा ने उनके घर पहुंचकर दाह-संस्कार के लिए सात हजार रुपये आश्रितों को दिया. श्री यादव ने मृत जवान सुरेश यादव व अपंग रामाशीष यादव के आश्रित को चार-चार लाख रुपये, एक आश्रित को सरकारी नौकरी व विधवा को पेंशन देने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें