ट्रिपल बाइक सवार व बिना हेलमेट वाले
Advertisement
लूटपाट करनेवाले अपराधियों को चंद घंटे में पुलिस ने दबोचा
ट्रिपल बाइक सवार व बिना हेलमेट वाले बख्शे नहीं जायेंगे दरभंगा/सिंहवाड़ा : नशे में धुत्त अपराधियों ने मंगलवार की रात लूटपाट की दो घटना को अंजाम देकर पुलिस के सामने खुला चैलेंज दिया था, जिसे कबूल करते हुए पुलिस ने अपनी ताकत दिखा दी. अपराधी पहले मब्बी ओपी क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात गणेश पासवान […]
बख्शे नहीं जायेंगे
दरभंगा/सिंहवाड़ा : नशे में धुत्त अपराधियों ने मंगलवार की रात लूटपाट की दो घटना को अंजाम देकर पुलिस के सामने खुला चैलेंज दिया था, जिसे कबूल करते हुए पुलिस ने अपनी ताकत दिखा दी. अपराधी पहले मब्बी ओपी क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात गणेश पासवान के साथ मारपीट कर लूटपाट की. थोड़ा आगे बढ़ने पर अपराधियों ने सड़क किनारे खड़े बोलेरो के चालक के साथ मारपीट कर वाहन और मोबाइल लूट लिये. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस के होश उड़ गये. स्थानीय थाना पुलिस को कुछ समझ ही नहीं आ रहा था. एसएसपी घटना के कुछ देर पहले ही यहां योगदान दिये थे. हालांकि एसएसपी को सूचना देनी थाना पुलिस की मजबूरी थी.
सूचना मिलते ही एसएसपी मनोज कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी थाना को अलर्ट किया. रात में ही सघन वाहन चेकिंग के आदेश दिये. पूरे मामले का लगातार मोनेटरिंग करने लगे. इसका प्रतिफल हुआ कि चंद घंटे बाद ही अपराधी लूट की बोलेरो, नकद रुपये व मोबाइल के साथ दबोच लिया गया. अपराधी नशे में थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement