बिरौल : जिला मुख्यालय से आयी पत्रकारों की टीम ने सोमवार को दिवंगत पत्रकार सह शिक्षक रंजीत झा के रामनगर स्थित घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दिया. शोकाकुल परिवार को आर्थिक सहायता के रुप में नकद 55 हजार रुपये दिये गये. इसके उपरांत टीम सुपौल एसबीआइ शाखा पहुंची तथा रंजीत झा की पत्नी के नाम से खाता खोलने का अनुरोध किया.
इसके बाद शाखा प्रबंधक ने खाता खोल दिया. इसके बाद टीम थाना पहुंची तथा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार से मिलकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट डीएमसीएच से मंगवाने को कहा, ताकि परिजन को जल्द सरकारी सहायता राशि मिल सके. एसडीओ मो. शफीक ने हरसंभव सहयोग का विश्वास दिलाया. टीम में भवन मिश्रा, अभिनव सिंह, संजय दास एवं स्थानीय मुन्ना चौधरी आदि शामिल थे.