17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बद्री नारायण का पट खुलते ही दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु

आस्था . रात से ही दर्शन करने को बैठे थे भक्त साल भर बाद पूजा-अर्चना को लेकर 31 घंटे के लिए खोला गया द्वार महाआरती के बाद रात 11 बजे एक वर्ष के लिए बंद हो जायेगा पट दरभंगा : शुभंकरपुर में बद्री नारायण के दर्शन को लेकर लोगों की भीड़ उमड़ आयी. एक साल […]

आस्था . रात से ही दर्शन करने को बैठे थे भक्त

साल भर बाद पूजा-अर्चना को लेकर 31 घंटे के लिए खोला गया द्वार
महाआरती के बाद रात 11 बजे एक वर्ष के लिए बंद हो जायेगा पट
दरभंगा : शुभंकरपुर में बद्री नारायण के दर्शन को लेकर लोगों की भीड़ उमड़ आयी. एक साल बाद मंदिर का आज अहले सुबह पट खोला गया था. पट खुलते ही भक्तों की भीड़ लग गयी. दर्शन व पूजा-अर्चना के लिए 31 घंटे तक भगवान बद्री नारायण का पट खोल कर रखा गया. पट खुलने के बाद मंदिर के संस्थापक परिवार के सदस्यों ने पहले भगवान की आरती व पूजा की. इसके बाद दर्शन करने आये श्रद्धालुओं के लिए द्वार खोल दिया गया. दर्शनार्थियों को असुविधा नहीं हो इसके लिए स्थानीय कार्यकर्ता सहयोग करते रहे. एक वर्ष के इंतजार के बाद पट खुलने से लोग खासे उत्सुक दिखे.
दर्शन से चुक नहीं हो जाये इसे लेकर दूर-दराज के क्षेत्र से लोग रात ही ही यहां पहुंच कर इंतजार कर रहे थे. दर्शन करने आये श्रद्धालुओं की भीड़ से मंदिर परिसर व बाहर सड़क खचाखच भरा हुआ था. अत्यधिक भीड़ के कारण रुक-रुककर कर आसपास की सड़कों पर जाम की समस्या भी होती रही. मंदिर के बाहर व भीतर मेले जैसा नजार पूरे दिन बना रहा. दर्शन स्थल पर लगे मेले में तरह-तरह के पकवान व शृंगार के सामानों की खरीद के लिए लोगों की भीड़ लगी रही.
परिसर के बाहर लगा मेला
भगवान बद्रीनाथ के दर्शन करने आये श्रद्धालुओं के लिए मेला लगा रहा. मेले में साज-शृंगार के अलावा नाश्ता आदि की दुकानें लगायी गयी थी. पूजा के बाद लोगों ने मेले में जमकर सामानों की खरीदारी की. खास तौर पर मुढ़ी, कचरी-बड़ी, झिल्ली तथा शृंगार की दुकानों पर भीड़ लगी रही.
चने की दाल व मिश्री
का लगाया गया भोग
मान्यता के अनुसार भगवान बद्री नारायण को चने की दाल व मिश्री का भोग लगाया गया. श्रद्धालु भगवान को भोग लगाने के लिए अपने साथ दोनों चीज लाये थे. वहीं बैसाख की गरमी से भगवान को राहत मिले इसे लेकर पंखा, बेल, खीरा भी चढ़ाया गया. जानकारी के अनुसार देश में उतराखंड में स्थित भगवान बद्री नारायण के मंदिर के बाद यह दूसरा मंदिर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें