दरभंगाः चकमहेसी समस्तीपुर के जगदीश पारण निवासी अमरदीप सहनी (25) की मौत शनिवार को सड़क दुर्घटना में हो गयी. दरभंगा में मजदूरी का काम कर रहे अमरदीप सहनी शनिवार को बस से गांव जा रहा था. विशनपुर के निकट सवारी लेने के लिए जब बस रुकी तो अमरदीप पानी पीने के लिए बस से उतरा. तभी दरभंगा की ओर से आ रही एक तेज गति की बोलेरो की ठोकर से वह जख्मी हो गया. इलाज के लिए उसे डीएमसीएच में भरती कराया गया जहां उसकी मौत हो गयी.
बाल-बाल बचे झारखंड के आइजी
सदर . एनएच 57 पर रानीपुर गांव के पास शनिवार को सड़क हादसे में झारखंड के पुलिस महानिरीक्षक बाल-बाल बच गये. घटना में उनकी बोलेरो वाहन संख्या बीआर 1पीसी 6642 क्षतिग्रस्त हो गया. आइजी अपनी बोलेरो से सहरसा से पटना जा रहे थे. इसी बीच रानीपुर गांव के निकट पीछे से अज्ञात ट्रक ने ठोकर मार दी और भागने लगा. इधर एसएसपी राजीव मिश्र के आदेश पर ट्रक चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.