27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवास खाली करने का आदेश

दरभंगाः ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ साकेत कुशवाहा ने विवि के ऐसे कर्मियों जो छह महीने पहले अवकाश ग्रहण कर चुके हैं और विवि द्वारा आवंटित आवास में रहते हैं, उन्हें निर्देश दिया है कि वे आगामी 20 मई 2014 तक उन्हें खाली कर दें. अन्यथा उनपर प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी. वेतन की […]

दरभंगाः ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ साकेत कुशवाहा ने विवि के ऐसे कर्मियों जो छह महीने पहले अवकाश ग्रहण कर चुके हैं और विवि द्वारा

आवंटित आवास में रहते हैं, उन्हें निर्देश दिया है कि वे आगामी 20 मई 2014 तक उन्हें खाली कर दें. अन्यथा उनपर प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी.

वेतन की राशि विमुक्त

दरभंगा. बिहार सरकार ने लनामिविवि के शिक्षकों, कर्मियों सहित रिटायर्ड कर्मियों के मार्च-अप्रैल महीने के वेतन, पेंशन आदि के लिए 41 करोड़, 42 लाख 13 हजार 844 रुपये के अनुदान से संबंधित राशि का विमुक्त आदेश दे दिया है. वित्त पदाधिकारी एसके चौधरी ने इस आशय की जानकारी दी है.

करूणा मैत्री अवार्ड से सम्मानित होंगे वीसी

दरभंगा. बुद्ध मिशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित बुद्ध जयंती समारोह में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ साकेत कुशवाहा को करूणा मेैत्री अवार्ड से नवाजा जाएगा. इस आशय की जानकारी देते हुए मिशन के सचिव कमल पोद्दार ने बताया है कि आगामी 14 मई को आयोजित 2558वें समारोह में डॉ कुशवाहा को उनकी अब तक की सारस्वत एवं प्रशासनिक उपलब्धियों के लिए वह अवार्ड मिलेगा.

एकेडमिक काउंसिल की बैठक 17 को

दरभंगा. लनामिविवि द्वारा 17 मई को आयोजित एकेडमिक काउंसिल की बैठक में फॉरेल लैंग्वेजेज सहित बीसीए, एमसीए की पढ़ाई से संबंधित एजेंडे पर विचार किया जाएगा. 10 बजे पूर्वाहन से वह बैठक स्नातकोत्तर वनस्पति विज्ञान विभाग के सभागार में होगी. विवि के कुलसचिव डॉ विजय प्रसाद सिंह के अनुसार 13 मईको 01 बजे से बिल्डिंग कमेटी कीभी बैठक होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें