दरभंगा : खबरों के पीछे भागने वाले पत्रकारों को गेंद के पीछे दौड़ लगाते देखना अपने-आप में अनोखा होता है. क्रिकेट प्रेमियों के साथ ही खुद उन्हें भी यह रोमांचित करेगा. यह बात लनामिवि के प्रतिकुलपति डॉ जयगोपाल ने 11वें प्रमंडलीय मीडिया कप का उद्घाटन करते हुए कही. डॉ नागेंद्र झा स्टेडियम में आयोजित उदघाटन समारोह में डॉ गोपाल ने कहा कि निरंतर आयोजन जारी रहना चाहिए. इसमें विवि भी सहयोग करेगा.
मौके पर एएसपी दिलनवाज अहमद ने कहा कि खेल जीवन को संयमित, स्वस्थ्य व अनुशासित करता है. यह पत्रकारों के लिए विशेष रुप से जरुरी है. वहीं विवि के खेल पदाधिकारी डॉ अजय नाथ झा ने कहा कि इस प्रतियोगिता ने पत्रकारों के लिए पूरे प्रदेश में मिशाल कायम की है. अध्यक्षता करते हुए नवीन सिंहा ने प्रतियोगिता के लगातार आयोजन तथा आगे की योजना पर विस्तार से प्रकाश डाला. मीडिया स्पोटर्स क्लब के अध्यक्ष मुकेश कुमार झा ने आभार प्रकट किया. संतोष झा के संचालन व प्रवीण बब्लू के निर्देशन में संपन्न उदघाटन समारोह में चंद्रकांत झा आदि मौजूद थे. इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद`घाटन प्रतिकुलपति, खेल पदाधिकारी व एएसपी ने बैटिंग व बॉलिंग कर की.
उधर, उद्घाटन मैच में मधुबनी पत्रकार एकादश को नेशनल इलेक्ट्रानिक एलेवन ने चार विकेट से हरा दिया. नेशनल के कप्तान प्रह्लाद कीलू ने सर्वाधिक 30 रन, जीतेंद्र ने 22 व पप्पू ने 11 रन की पाली खेली. वहीं मधुबनी की ओर से संतोष ने सर्वाधिक 23 व सोहेल ने 16 रन बनाये. मधुबनी ने जीत के लिए 107 का लक्ष्य रखा. इसे नेशनल इलेक्ट्रानिक टीम ने चार विकेट रहते हासिल कर लिया.