पैसा रहते नहीं हुआ मानदेय का भुगतान
Advertisement
कचहरी सचिवों व न्यायमित्रों की फीकी रही होली
पैसा रहते नहीं हुआ मानदेय का भुगतान चालू सप्ताह में पैसा मिलने की जतायी जा रही संभावना दरभंगा : होली का पर्व ग्राम कचहरी सचिव एवं न्याय मित्रों के लिए फीका रहा. अब संभावना जतायी जा रही है कि चालू सप्ताह में ग्राम कचहरी के खाते में विभिन्न मदों की राशि उपलब्ध करा दी जायेगी. […]
चालू सप्ताह में पैसा मिलने की जतायी जा रही संभावना
दरभंगा : होली का पर्व ग्राम कचहरी सचिव एवं न्याय मित्रों के लिए फीका रहा. अब संभावना जतायी जा रही है कि चालू सप्ताह में ग्राम कचहरी के खाते में विभिन्न मदों की राशि उपलब्ध करा दी जायेगी. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने नजारत उपसमाहर्ता रवींद्र कुमार दिवाकर को निर्देश दिया है कि उपावंटित राशि आरटीजीएस के माध्यम से संबंधित बीडीओ को उपलब्ध करा दी जाये.
डीपीआरओ पंचायत कार्यालय द्वारा सितंबर 2017 में इन मदों की राशि प्रखंड नजारत में उपलब्ध करा दी गयी थी. बावजूद राशि का उपयोग नहीं हो सका. इसका कारण संबंधित बीडीओ द्वारा पिछले वित्तीय वर्ष का उपयोगिता प्रमाण पत्र, महालेखाकार को उपलब्ध नहीं कराया जाना बताया जा रहा है. इस कारण खाते से राशि निकासी पर रोक लगी हुई है.
जिला प्रशासन ने सभी प्रखंडों से यूसी के साथ राशि वापस करने का निर्देश जारी किया था. इसमें भी कई प्रखंडों ने काफी समय लिया. इसके बाद जिला स्तर से भुगतान का प्रयास किया जा रहा है. इधर, आठ माह का ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों का भत्ता, सचिवों का मानदेय, कचहरी भवन का किराया एवं स्टेशनरी सहित उपस्कर की राशि से संबंधित प्रतिवेदन डीपीआरओ पंचायत द्वारा जिला कोषागार को उपलब्ध करा दिया गया है. संभावना है कि गुरुवार तक संबंधित प्रखंडों के नजारत के बैंक खातों में राशि भेज दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement