12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो गुटों में झड़प, रोड़ेबाजी

दरभंगाः विवि थाना क्षेत्र के कटहलबाड़ी मोहल्ले में बुधवार की शाम दो पक्षों में झड़प हो गयी. मामला इतना बिगड़ गया कि दोनों तरफ से रोड़ेबाजी शुरू हो गयी. सड़क पर चल रहे लोग इधर-उधर भागने लगे. लोगों को यह समझ नहीं आ रहा था कि उनके आसपास कहां से पत्थर गिर रहे हैं. शाम […]

दरभंगाः विवि थाना क्षेत्र के कटहलबाड़ी मोहल्ले में बुधवार की शाम दो पक्षों में झड़प हो गयी. मामला इतना बिगड़ गया कि दोनों तरफ से रोड़ेबाजी शुरू हो गयी. सड़क पर चल रहे लोग इधर-उधर भागने लगे. लोगों को यह समझ नहीं आ रहा था कि उनके आसपास कहां से पत्थर गिर रहे हैं. शाम के अंधेरे के कारण कुछ दिखाई भी नहीं दे रहा था. इसमें कई लोगों के घायल होने की भी सूचना है. कई लोगों ने इधर-उधर छिपकर जान बचायी.

जानकारी के अनुसार पूर्व पार्षद सुनील बिहारी अपने मोहल्ले कटहलबाड़ी में कहीं जा रहे थे. उसी बीच कुछ उचक्कों ने उन पर अभद्र टिप्पणी कर दी. इसका विरोध करने पर वे मारपीट पर उतर आये. मारपीट करते देख सुनील बिहारी के रिश्तेदार व समर्थक भी वहां जुट गये और बीच-बचाव करने लगे. इसके बाद दोनों को अलग कर दिया. इसके कुछ ही देर बाद लगभग 30-40 की संख्या में दूसरे पक्ष के लड़कों ने सुनील बिहारी व उसके परिजन अनिल बिहारी के घर में घुसकर उसे ढुंढने लगे. घर में महिलाओं के साथ भी बदसलूकी की. यह सब देखकर उस पक्ष के भी लोग उग्र हो गये और दोनों पक्षों के बीच रोड़ेबाजी शुरू हो गयी. इस दौरान दो राउंड फायरिंग की भी बात कही जा रही है. हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है.

घटना में सुनील बिहारी, प्रीतम बिहारी, अंजय बिहारी व विशाल जख्मी हो गये हैं. वहीं दूसरे पक्ष के छठी पोखर बेला निवासी सोनू महतो भी घायल हो गया है. इन सबका इलाज डीएमसीएच में चल रहा है. इस मामले में विवि थाने में अनिल बिहारी ने आवेदन देकर शिकायत की है. आवेदन में कटहलबाड़ी निवासी सूरज महासेठ के पुत्र मुकेश महासेठ को मुख्य आरोपित बनाया है. वहीं सुरेंद्र शर्मा के पुत्र देवेंद्र शर्मा, बेला निवासी परमेश्वर पासवान के पुत्र प्रेम पासवान, रामप्रीत साह के पुत्र संतोष साह सहित दर्जनों अज्ञात के विरुद्ध मारपीट व छीनतई का मामला दर्ज कराया है. कहा है कि मारपीट के दौरान अभियुक्तों ने जेब से 1500 रुपये व कलाई घड़ी भी छीन ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें