दरभंगा : दरभंगा सिविल कोर्ट परीक्षा केंद्र पर न्यायालय में कलर्क के इंटरव्यू में फर्जीवाड़ा करते एक अभ्यर्थी बिहारशरीफ जिले के अनथरोड निवासी स्व. लालू चौधरी के पुत्र अमित कुमार को पकड़कर लहेरियासराय थाना पुलिस के हवाले किया गया है.
Advertisement
कोर्ट क्लर्क की बहाली में फर्जीवाड़ा करते धराया
दरभंगा : दरभंगा सिविल कोर्ट परीक्षा केंद्र पर न्यायालय में कलर्क के इंटरव्यू में फर्जीवाड़ा करते एक अभ्यर्थी बिहारशरीफ जिले के अनथरोड निवासी स्व. लालू चौधरी के पुत्र अमित कुमार को पकड़कर लहेरियासराय थाना पुलिस के हवाले किया गया है. इसे लेकर लहेरियासराय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई शुरू कर दी […]
इसे लेकर लहेरियासराय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. बताया जाता है कि बिहार राज्य के विभिन्न न्यायालयों में कलर्क की बहाली को लेकर पूर्व में पीटी व मेंस की परीक्षा हो चुकी है. पीटी व मेंस की परीक्षा पास करने के बाद अमित बुधवार को दरभंगा सिविल कोर्ट में इंटरव्यू देने आया था. इंटरव्यू के दौरान अमित का बायोमेट्रिक से फिंगर प्रिंट का मिलान किया गया. इसमें अमित का फिंगर प्रिंट नहीं मिला और ना ही उसका फोटो ही मिल रहा था. इसके बाद न्यायिक पदाधिकारी को अमित पर शक हुआ. अमित को तुरंत लहेरियासराय थाना पुलिस के हवाले किया गया, जहां पूछताछ में अमित ने खुलासा किया कि न्यायालय में कलर्क की नौकरी पाने के लिए उसने एक गिरोह को दो लाख रुपये दिये थे.
पीटी और मेंस की परीक्षा पास करने के लिये उनकी जगह दूसरे व्यक्ति ने परीक्षा दी थी. पीटी व मेंस की परीक्षा में उसी व्यक्ति का फिंगर प्रिंट बायोमेट्रिक मशीन में था. इस कारण उसका फिंगर प्रिंट इंटरव्यू के दौरान नहीं मिलान हुआ. इसे लेकर लहेरियासराय थाना में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement