24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लनामिवि के छात्रों ने वीसी व अधिकारियों को तीन घंटे तक बनाया बंधक

दरभंगा : छात्र संघ चुनाव से संबद्ध कॉलेजों के छात्र-छात्राओं को वंचित रखने के खिलाफ शनिवार को छात्र संगठनों ने लनामिवि मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया. संयुक्त छात्र संगठन के बैनर तले छात्रों ने विवि मुख्यालय के गेट में तालाबंदी कर दी. कुलपति, कुलसचिव, डीएसडब्ल्यू सहित सभी पदाधिकारियों को बंधक बना लिया. करीब तीन घंटे […]

दरभंगा : छात्र संघ चुनाव से संबद्ध कॉलेजों के छात्र-छात्राओं को वंचित रखने के खिलाफ शनिवार को छात्र संगठनों ने लनामिवि मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया. संयुक्त छात्र संगठन के बैनर तले छात्रों ने विवि मुख्यालय के गेट में तालाबंदी कर दी. कुलपति, कुलसचिव, डीएसडब्ल्यू सहित सभी पदाधिकारियों को बंधक बना लिया.

करीब तीन घंटे तक सभी बंधक बने रहे. संगठन राजभवन की ओर से तय नियमावली में संशोधन की मांग कर रहे थे. बाद में वीसी के साथ वार्ता के बाद आंदोलन समाप्त हुआ. वीसी ने छात्रों की मांग से राजभवन को अवगत कराने व वहां से मिले

लनामिवि के छात्रों
निर्देश के आलोक में काम करने का आश्वासन देकर सभी को शांत किया.
मालूमन हो कि करीब चार दशक बाद यहां छात्र संघ का चुनाव हो रहा है. इसके लिये राजभवन से तय नियमावली के अनुसार सिर्फ विवि की अंगीभूत इकाई के साथ ही पीजी विभागों के छात्र को ही इस चुनाव में वोट डालने का अधिकारी बताया गया है. यहां बता दें कि विवि में डिग्री व पीजी छात्रों की जितनी संख्या अंगीभूत इकाइयों में है,
कमोबेश उतने ही विद्यार्थी संबद्ध इकाइयों में भी हैं. इस चुनाव में इन सभी को वंचित रखा जा रहा है. छात्र संगठनों ने इसका पुरजोर विरोध यहां शुरू कर दिया है. प्राय: सूबे का पहला विवि लनामिवि है जहां इस नियमावली में संशोधन को उठी आवाज को आंदोलन का रूप दिया गया है.
इसके तहत संयुक्त छात्र संगठन के बैनर तले जन अधिकार छात्र परिषद, एनएसयूआइ व एआइएसफआर के छात्र शनिवार को लनामिवि मुख्यालय पर पहुंच गये. विवि मुख्यालय के प्रशासनिक भवन के दोनों गेट में ताला जड़ दिया. बाहर निकलने की चेतावनी पर जो कर्मी या अधिकारी बाहर निकल गये वे बाहर ही रह गये, जो नहीं निकले वे बंधक बन गये. सूचना पर विवि थाने की पुलिस के साथ निजी सुरक्षा गार्ड भी मुस्तैद थे.
मुख्यालय के सभी विभागों को बंद कराते हुए शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे छात्रों को वार्ता के लिये वीसी प्रो. एसके सिंह ने बुलाया. तीनों संगठनों से दो-दो प्रतिनिधियों को बुलाया गया. राजभवन को संगठन की मांग से अवगत कराने का आश्वासन देकर वीसी प्रो. सिंह ने आंदोलन सामाप्त कराया. इधर इस वजह से पूरे दिन विवि मुख्यालय में कामकाज बाधित रहा. हालांकि डीएसडब्ल्यू डॉ भोला चौरसिया ने बंधक बनाये जाने की बात को खारिज करते हुए कामकाज बाधित होने से भी इंकार किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें