27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्पाइस जेट या इंडिगो एअरलाइंस में एक को मिलेगी अनुमति

दरभंगा : हवाई सफर का जिलावासियों का सपना जल्द ही साकार होने वाला है. यहां से उड़ान शुरू करने की दिशा में कवायद तेज हो गयी है. देश के तीन महानगरों से प्रमंडल मुख्यालय का यह जिला जुड़ जायेगा. स्पाइस जेट अथवा इंडिगो एयरलाइंस की सेवा शुरू होगी. अगस्त तक हवाई सेवा के बहाल हो […]

दरभंगा : हवाई सफर का जिलावासियों का सपना जल्द ही साकार होने वाला है. यहां से उड़ान शुरू करने की दिशा में कवायद तेज हो गयी है. देश के तीन महानगरों से प्रमंडल मुख्यालय का यह जिला जुड़ जायेगा. स्पाइस जेट अथवा इंडिगो एयरलाइंस की सेवा शुरू होगी. अगस्त तक हवाई सेवा के बहाल हो जाने के आसार है.

केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत इन दोनों कंपनियों ने हवाई यात्रा की सुविधा बहाल करने के नजरिये से प्रस्ताव दे रखा है. अगले सप्ताह लेटर फॉर एवार्ड इश्यू हो जाने के आसार हैं. इसके जारी हो जाने के बाद छह महीने के भीतर संबंधित कंपनी को अपनी सेवा चालू कर देनी होती है. पिछले नवंबर महीने में इसे लेकर विभाग से अभियंत्रण विभाग की टीम यहां आयी थी. वायु सेना के लिए बने हवाई अड्डे से यह सुविधा बहाल करने के लिए स्थल निरीक्षण किया था. इसके तहत नीतिगत निर्णय भी लिए गये थे. कुछ आवश्यक सुविधाओं को बहाल करने का फैसला लिया गया था. इस पर काम चल रहा है.
एक दशक पूर्व से इसके लिए प्रयास चल रहा है.सर्वप्रथम चार्टर विमान सेवा शुरू करने की तैयारी की गई थी. उद्घाटन के लिए जब विमान पहुंचा तो दुर्भाग्य से हादसे का शिकार हो गया. वह जहाज हवाई पट्टी से फिसल कर झाड़ी में चला गया. इसके बाद से यह सेवा ठंडे बस्ते में चली गयी. दोबारा इसकी पहल हुई ढाई वर्ष पूर्व इसकी शुरुआत हुई, लेकिन वह भी निरंतरता बरकरार नहीं रख सकी. अब जाकर फिर से इस दिशा में मौजूदा केंद्र सरकार ने ठोस पहल की है. दरभंगा से दिल्ली, मुंबई o बेंगलुरु के लिए उड़ान की शुरुआत हो रही है. शिक्षा स्वास्थ्य, व व्यावसायिक दृष्टि से दरभंगा को मुजफ्फरपुर की जगह विभाग की ओर से तरजीह दी गई. यह सेवा बहाल होगी तो दरभंगा महाराज काल के बाद पहली बार वायु सेना के जवानों तथा राजनेताओं के अलावा आमजन हवा में परवाज भर सकेंगे.
अगले सप्ताह तय हो जायेगा एवरवेज कंपनी का नाम
हवा में परवाज भरने के सपने को लगे पंख
अगस्त महीने से हवाई सेवा के बहाल हो जाने के अासार
दिल्ली, मुंबई व बेंगलुरु के लिए शुरू होगी सेवा
अगले सप्ताह तय हो जायेगा एवरवेज कंपनी का नाम
हवा में परवाज भरने के सपने को लगे पंख
अगस्त महीने से हवाई सेवा के बहाल हो जाने के अासार
दिल्ली, मुंबई व बेंगलुरु के लिए शुरू होगी सेवा
एक करोड़ 85 लाख का प्राथमिक डीपीआर
नगर विधायक संजय सरावगी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र की सरकार इसके लिए प्रयासरत है. व्यक्तिगत तौर जल्द सेवा बहाली को लेकर वे भी प्रयत्नशील हैं. इसके लिए उन्होंने मंत्री से भेंट भी की. एक करोड़ 85 लाख की प्राथमिक डीपीआर बनी है. छोटे टर्मिनल के रूप में यहां से चालू वर्ष के मध्य तक इस सेवा के बहाल हो जाने की पूरी उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें