25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंडल कारा में विचाराधीन कैदी ने दो बंदियों के साथ की मारपीट

दरभंगा : मंडल कारा दरभंगा में विचाराधीन कैदी लहेरियासराय थाना क्षेत्र के सैदनगर निवासी अली अहमद के पुत्र मो. अल्ताफ आलम ने दो बंदियों के साथ मारपीट की है. वहीं दोनों से 50-50 हजार रुपये की रंगदारी भी मांगी है. साथ ही धमकी दी है कि खून बेचना हो अथवा किडनी पैसा चाहिए. कारा अधीक्षक […]

दरभंगा : मंडल कारा दरभंगा में विचाराधीन कैदी लहेरियासराय थाना क्षेत्र के सैदनगर निवासी अली अहमद के पुत्र मो. अल्ताफ आलम ने दो बंदियों के साथ मारपीट की है. वहीं दोनों से 50-50 हजार रुपये की रंगदारी भी मांगी है. साथ ही धमकी दी है कि खून बेचना हो अथवा किडनी पैसा चाहिए.

कारा अधीक्षक ललन सिन्हा के आवेदन पर लहेरियासराय थाना में मो. अल्ताफ आलम के विरुद्ध दो बंदियों के साथ मारपीट व रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. आवेदन में बताया गया है कि बुधवार की सुबह कारा अधीक्षक शंभु कुमार दास ने सूचना दी कि विचाराधीन कैदी मो. अल्ताफ अपने ही वार्ड के दो बंदी लहेरियासराय थाना क्षेत्र के मौलागंज निवासी टुन्नू सहनी के पुत्र अर्जुन सहनी व जगदीश महतो के पुत्र शंकर कुमार के साथ मारपीट की है. साथ ही दोनों से रंगदारी की भी मांग की गयी है. कारा उपाधीक्षक की सूचना पर वे स्वयं मामले की जांच की. जांच के क्रम में आरोप सत्य पाया गया.
पता चला कि 15 जनवरी की रात करीब नौ बजे अल्ताफ ने अर्जुन सहनी व शंकर कुमार के साथ मारपीट की. वहीं 50-50 हजार रुपये की रंगदारी की भी मांग की है. यह भी पता चला कि रंगदारी का पैसा जैसे भी हो जल्द देने की धमकी दी गयी है. इसके लिये खून बेचना पड़े अथवा किडनी इससे कोई लेना देना नहीं होने की बात कही है. दोनों बंदियों ने अल्ताफ के विरुद्ध लिखित आवेदन भी दिया है.
बता दें कि मंडल कारा दरभंगा में नये बंदियों से रंगदारी मांगने की परंपरा बन गयी है. नये बंदियों से कुछ खास पुराने बंदी सुविधा देने के नाम पर रंगदारी वसूलते हैं. हालांकि वर्तमान कारा अधीक्षक ललन सिन्हा ने पुराने बंदियों की इस परंपरा पर काफी हद तक लगाम लगाने का प्रयास किया है. बावजूद नये बंदियों के साथ मारपीट कर रंगदारी वसूलने की घटनाएं सामने आ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें