दरभंगा : गत अक्तूबर माह में सरकारी स्कूलों में आयोजित अर्द्धवार्षिक परीक्षा के परिणाम में जिले के 62 फ़ीसदी बच्चों को सी, डी एवं ई ग्रेड मिले हैं. इन बच्चों को लर्निंग डेफिसिट वाला छात्र माना गया है तथा इन बच्चों को विशेष शिक्षा देने का आदेश जारी किया गया है. प्रारंभिक विद्यालयों में अध्ययनरत पांच लाख 26 हार 235 नामांकित बच्चों में से पांच लाख 30 हार 773 परीक्षा में शामिल हुए थे. शामिल होने वाले बच्चों का प्रतिशत 84.75 रहा.
इसमें से 81 से सौ प्रतिशत तक के ए ग्रेड में 21 हजार 738 बच्चों को सफलता मिली. यह 4.1 प्रतिशत है. इसी प्रकार 61 से 80 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले बी ग्रेड के बच्चों का प्रतिशत 34. 3 है. इस ग्रेड से 80636 बच्चे सफल हुए, जबकि सर्वाधिक बच्चे 41 से 16 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले रहे. सी ग्रेड की इस श्रेणी में 271870 बच्चे सफल रहे. प्रतिशत का 50.85 है. वही 40 फीसदी अंक प्राप्त करने वाले डी ग्रेड में 45656 बच्चे तथा 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले ग्रेड में 14255 बच्चे हैं.
इन दोनों का प्रतिशत क्रमशः 9.17 एवं 2.69 है. विभाग में सी, डी एवं ई ग्रेड प्राप्त करने वाले 3 लाख 29 हजार बच्चों को लर्निंग डेफिसिट वाले बच्चे मानते हुए विशेष शिक्षा देने का आदेश जारी किया है. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी ने 16 जनवरी 2018 को आदेश जारी कर अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा है.