25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीते 55 साल में 10 जनवरी सबसे ठंडा दिन

दरभंगा : पूरा जिला कोल्ड डे कंडीशन से गुजर रहा है. बीते 55 साल में इतनी ठंड कभी नहीं पड़ी थी. दस जनवरी को पारा ने छह दशक का नया इतिहास गढ़ दिया. लिहाजा लोग पूरे दिन बदन का खून जमता महसूस करते रहे. आने वाले दिन में ठंड में और इजाफा होने के पूर्वानुमान […]

दरभंगा : पूरा जिला कोल्ड डे कंडीशन से गुजर रहा है. बीते 55 साल में इतनी ठंड कभी नहीं पड़ी थी. दस जनवरी को पारा ने छह दशक का नया इतिहास गढ़ दिया. लिहाजा लोग पूरे दिन बदन का खून जमता महसूस करते रहे. आने वाले दिन में ठंड में और इजाफा होने के पूर्वानुमान से लोग सहम गये हैं. खुद के साथ बच्चों की सुरक्षा को लेकर लोगों में चिंता गहरा गयी है. लगातार दूसरे दिन सूर्यदेव के दर्शन नहीं हो सके. पूरे दिन आसमान में बादल छाया रहा. धुंध की काली चादर सी पसरी रही. दोपहर में भी अंधेरा छाया रहा. शाम ढलते ही ठंड में और इजाफा हो गया. अपनी सांस भी सर्द मालूम पड़ने लगी. अलाव सेवन भी नाकाफी साबित होता रहा.

दिन भर लोग अलाव से चिपके रहे. बावजूद राहत नहीं मिली. दस जनवरी की तिथि में पिछले 55 साल में पारा का ग्राफ इतना नीचे कभी नहीं गया. बुधवार को इस तिथि में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया. राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा के मौसम विज्ञान विभाग के विशेषज्ञ वैज्ञानिक डॉ अब्दुल सत्तार के अनुसार इस क्षेत्र में उच्चतम तापमान जहां 9.8 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 5.5 रहा. उन्होंने बताया कि इस तिथि में सामान्य तौर पर उच्चतम तापमान 22.7 तथा न्यूनतम तापमान 8.2 रहना चाहिए. इससे आज का उच्चतम पारा जहां 12.9 डिग्री कम रहा, वहीं न्यूनतम तापमान 2.7 डिग्री कम आंका गया. लिहाजा ठिठुरन अधिक महसूस होती रही. इस वजह से बाजार में मकर संक्रांति का पर्व नजदीक आ जाने के बावजूद जहां सन्नाटा पसरा रहा, वहीं सड़कें भी सुनी नजर आती रही.

अलीनगर : प्रखंड में ठंड का कहर बढ़ता ही जा रहा है. बुधवार को भी दिनभर सूरज नहीं निकला. लोग अपने-अपने घरों में ही दुबके रहे. लहरपुर गांव में 35 वर्षीय दलित मजदूर प्रमोद पासवान की मृत्यु ठंड लगने से हो गयी. अधलोआम पंचायत की मुखिया सुनीता देवी ने इसकी पुष्टि करते बताया कि दूसरी तरफ मिर्जापुर गांव में मो. रहमतुल्लाह की हरियाणा नस्ल की गाय मर गयी. इधर बर्फीली हवा व कुहासा के साथ हाड़ कंपाने वाली ठंड के कारण बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा.
वहीं बैंक शाखाओं में भी दिन के बारह बजे के बाद ही इक्का-दुक्का लोग दिखे. आधार कार्ड बनाने के लिये बने एक मात्र सरकारी काउंटर पर लोगों की खासकर महिला एवं बच्चों की भीड़ ठंड के बावजूद अवश्य जुटी नजर आयी. इसका मुख्य कारण विद्यालयों में छात्र-छात्राओं का आधार नम्बर व बैंक अकाउंट मांगा जाना रहा. अलाव जलाने को लेकर सीओ ने कहा कि अलाव जलाया जा रहा है, लेकिन मात्र चार हजार रुपयों में कितनी व्यवस्था की जा सकती है.
खास बातें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें