कमतौल/जाले : सहसपुर पंचायत में आयोजित ‘प्रभात खबर आपके द्वार’ कार्यक्रम में लोगों ने कहा कि सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन से बदलाव आया है. परंतु विधायक के स्थानीय होने से जितनी उम्मीद थी, पूरी नहीं हो सकी है. लोगों ने कहा कि सांसद मद से तीन सोलर लाइट, पूर्व विधायक के निजी कोष से 750 फुट सड़क, मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना से पांच सौ मीटर सड़क का निर्माण हुआ है. वर्तमान विधायक द्वारा छह सोलर लाइट लगाया गया है.
पुपरी-मधुबनी एसएच से चंदौना मनधारी टोला तक 1.9 किलोमीटर पीसीसी सड़क का निर्माण प्रगति पर है. लोगों ने कहा कि शौचालय निर्माण के पेच को दूर किया जाना चाहिए. पंचायत के दो वार्ड ही ओडीएफ हो सके हैं. सात निश्चय योजना में वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 में 73 लाख रुपया पंचायत को मिला है. रेवढ़ा पटेल चौक से महादलित टोला चंदौना तक पीएमजीएसवाई से सड़क बनी है. अन्य सड़कों का निर्माण आवश्यक है. पुपरी टाउन फीडर से जुड़े घोघराहा गांव के ढाई सौ बीपीएल परिवार को बिजली नहीं मिल रही है, परंतु बिल भेजा जा रहा है. पंचायत भवन में बिजली का कनेक्शन होना चाहिए.
लोगों ने चंदौना स्थित महादेव स्थान स्थित सरकारी तालाब के भिन्डा को अतिक्रमण हटाने का मुद्दा उठाया. घोघराहा सरकारी हाट को अतिक्रमण से मुक्त करने की जरुरत है. सौन्दर्यीकरण होने से राजस्व में बढ़ोतरी होगी. मनमा श्मशान को अतिक्रमण मुक्त करते हुए घेराबंदी की जरूरत है. जंगली सूअर एवं बंदर से ग्रामीण परेशान हैं.
पंचायत एक नजर में
जनसंख्या: 22 हजार 237
मतदाता की संख्या : 7749
वार्ड की संख्या :15
रेलवे हाल्ट : एक
डिग्री काॅलेज : एक
मध्य विद्यालय : चार
प्राथमिक विद्यालय : पांच
आंगनबाड़ी केंद्र : नौ
आंगनबाड़ी भवन : चार
आशा : आठ
अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र : एक (नवनिर्मित)
स्वास्थ्य उपकेंद्र : एक
पंचायत भवन : एक
सरकारी नलकूप : चार (तीन बंद)
ग्राहक सेवा केंद्र : दो
मंदिर : चार
मस्जिद : दो
ईदगाह : एक
श्मशान : दो (बिना घेराबंदी के)
कब्रिस्तान : तीन
इनकी है जरूरत
प्लस टू हाई स्कूल
राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा
पक्का नाला निर्माण
सरकारी नलकूप को चालू किया जाना
पंचायत सरकार भवन का निर्माण
सड़क अतिक्रमणमुक्त हो
बाढ़ राहत का भुगतान हो
पेंशन का भुगतान हो
मदौली गांव को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण
आंगनबाड़ी केंद्र में बिजली एवं शौचालय की व्यवस्था
पैक्स भवन सह गोदाम निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. बहुत जल्द ही गोदाम व भवन पंचायत को उपलब्ध हो जायेगा.
संतोष कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष
प्लस टू हाइस्कूल का निर्माण होना चाहिए. घोघराहा चौक पर एक राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा की जरूरत है.
बिंदु झा, आंगनबाड़ी सेविका
घोघराहा चौक स्थित पुपरी-मधुबनी एसएच 52 में दोनों ओर पक्का नाला का निर्माण होना चाहिए. सरकारी नलकूप को शीध्र चालू करने की जरूरत है.
दिनेश मंडल, वार्ड सदस्य
पंचायत सरकार भवन का निर्माण होना चाहिए. सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कर नाला का निर्माण आवश्यक है.
रामनरेश पुरी, वार्ड सदस्य
सहसपुर से मदौली को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण होना चाहिए. आंगनबाड़ी केंद्र में बिजली आपूर्ति एवं शौचालय का निर्माण आवश्यक है.
संजू देवी, वार्ड पंच
चंदौना महादेव स्थान सहित अन्य सरकारी तालाब के भिंडा को अतिक्रमण मुक्त किया जाना चाहिए. इन जगहों पर सौन्दर्यींकरण की जरूरत है.
मिथिलेश पासवान, वार्ड सदस्य
महादलित टोला व मनमा के श्मशान को अतिक्रमण मुक्त कर घेराबंदी करने की जरूरत है. बंदर से लोग परेशान हैं.
गीता देवी, वार्ड सदस्य
इलाके के किसान जंगली सूअर एवं बंदर के उत्पात से परेशान हैं. कई लोग खेती-बारी छोड़ने का मन बना लिए हैं. इस दिशा में आवश्यक और सार्थक पहल होनी चाहिए.
झरेंद्र झा, वार्ड सदस्य
सड़कों के साथ नाला का भी निर्माण होना चाहिए. कई सड़कों को मरम्मत किये जाने की जरूरत है.
भोगेंद्र ठाकुर, वार्ड सदस्य
रेलवे हाल्ट तक जाने के लिए संपर्क सड़क नहीं है. खेत की मेड़ और रेल लाइन के किनारे से जाना होता है. इस दिशा में पहल होनी चाहिए.
रीना देवी, वार्ड सदस्य
बाढ़ राहत, फसल क्षतिपूर्ति और सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों का पेंशन भुगतान सुनिश्चित करवाने की जरूरत है. जंगली सूअर से लोग परेशान हैं.
रामविलास दास, उपसरपंच
कचहरी में न्याय सचिव नहीं है. जोगियारा के सचिव को टैग किया गया है, जो सप्ताह में एक ही दिन उपलब्ध होते हैं. इससे न्याय का काम बाधित रहता है.
अंजली देवी, सरपंच
वार्ड 12 स्थित सरकारी तालाब के भिंडा को अतिक्रमण मुक्त कर सामुदायिक भवन का निर्माण करवाया जा सकता है. घोघराहा स्थित सरकारी हाट को अतिक्रमण से मुक्त कर सौंदर्यींकरण करने से राजस्व में वृद्धि होगी.
अरुण कुमार चौधरी, पंसस
हर घर नल का जल योजना के लिए वार्ड का चयन किया गया है. 15 जनवरी से काम शुरू होगा. ग्रामीणों की समस्याओं के हल करने के लिए जनप्रतिनिधि तैयार हैं. सरकारी पेच से कई योजनाएं पूरी नहीं हो पाती. कई विभागीय अधिकारी भी इस दिशा में सार्थक पहल नहीं करते.
कुमकुम सिन्हा, मुखिया
कमतौल क्षेत्र के लोगों को अब सीतामढ़ी की ओर जाने के लिए बसैठा नहीं जाना होगा. जल्द ही जोगियारा से मदौली होते हुए घोघराहा, पुपरी और सीतामढ़ी वे जा सकेंगे. जाले में जाम की समस्या से निजात के लिए दोघरा, बसंत, रेवढ़ा होते हुए चंदौना तथा हरदिया में एसएच तक संपर्क सड़क निर्माण का प्रपोजल सरकार को दिया है. जल्द ही प्रक्रिया शुरू होगी. पंचायत के जिस टोले में बिजली नहीं पहुंची है, वहां मार्च तक पहुंच जायेगी. दिसंबर तक हर घर में बिजली लग जायेगी.