ट्रेन की प्रतीक्षा में कड़ाके की ठंड में भटकते रहे यात्री
Advertisement
चक्का जाम के कारण स्टेशनों पर रुकी रहीं कई रेल गाड़ियां
ट्रेन की प्रतीक्षा में कड़ाके की ठंड में भटकते रहे यात्री माले के रेल चक्का जाम से परिचालन अस्त-व्यस्त हायाघाट : भाकपा माले कार्यकर्ताओं द्वारा शुक्रवार को अपनी मांगों के समर्थन में हायाघाट स्टेशन पर डीएमयू पैसेंजर ट्रेन को रोके रखने से तीन घंटे तक दरभंगा-समस्तीपुर रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन ठप रहा. लहेरियासराय, […]
माले के रेल चक्का जाम से परिचालन अस्त-व्यस्त
हायाघाट : भाकपा माले कार्यकर्ताओं द्वारा शुक्रवार को अपनी मांगों के समर्थन में हायाघाट स्टेशन पर डीएमयू पैसेंजर ट्रेन को रोके रखने से तीन घंटे तक दरभंगा-समस्तीपुर रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन ठप रहा. लहेरियासराय, थलवाड़ा, रामभद्रपुर, किसनपुर आदि स्टेशनों पर ही ट्रेनें खड़ी रहीं. स्टेशन मास्टर मदन कुमार गुप्ता ने बताया कि डीएमयू पैसेंजर ट्रेन अप, डीएमयू पैसेंजर ट्रेन डाउन व धुरियान पैसेंजर ट्रेन का परिचालन बाधित रहा. बीच के स्टेशनों पर ये गाड़ियां करीब तीन घंटे तक खड़ी रही.
इधर कड़ाके की ठंड में दैनिक पैसेंजर सुबह से ही ट्रेन के इंतजार में स्टेशनों पर इधर-उधर भटकते रहे. हाड़ कांपनेवाली इस ठंड में दैनिक मजदूर, विद्यार्थी, सरकारी कर्मी व परदेसी मजबूर होकर स्टेशन पर ही समय गुजारते नजर आये. बाद में रेल परिचालन शुरू होने पर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो सके.
खेग्रामस के जिलाध्यक्ष जंगी यादव, माले राज्य कमेटी सदस्य अभिषेक कुमार, माले प्रखंड सचिव विश्वनाथ पासवान, प्रिंस कुमार कर्ण, राजकुमार मंडल, फूलो देवी के संयुक्त नेतृत्व में हुए रेल चक्का जाम आंदोलन के क्रम में हायाघाट स्टेशन पर विश्वनाथ पासवान की अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए माले राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार ने कहा कि नीतीश-मोदी की सरकार में विकास का ढिंढोरा पीटा जा रहा है, लेकिन ज़मीन पर विकास गायब है. नौजवानों को रोजगार नहीं मिल रहा है. रेलवे की स्थिति जर्जर है. खेग्रामस के जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि रेल प्रशासन इस इलाके के आम नागरिकों व यात्रियों की समस्याओं को नजरअंदाज करता आ रहा है. उन्होंने हायाघाट स्टेशन पर जानकी एक्सप्रेस, रांची-जयनगर, पटना इंटरसिटी वाया हाजीपुर, मिथिलांचल एक्सप्रेस व पवन एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव देने के साथ ही आरक्षण काउंटर खोले जाने की मांग की.
मौके पर माले नेता मंचन राम, फूलो देवी, शकीला खातून, राज कुमार मंडल, राजेश शर्मा, संजय पासवान, राम सागर पासवान, सुरजी देवी, फूल कुमारी देवी, शोभा देवी, ओम प्रकाश महतो, बिहारी पासवान सहित सैकड़ों लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement