दरभंगा : जिले के सभी बैंक तथा एटीएम की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. एसएसपी सत्यवीर सिंह ने विशेष तौर पर अलर्ट जारी किया है. संबंधित बैंकों के पदाधिकारियों को चौकन्ना रहने के साथ ही सभी थाना पुलिस को एटीएम तथा बैंक की निगरानी तेज करने को कहा गया है. रात्रि गश्ती पर विशेष […]
दरभंगा : जिले के सभी बैंक तथा एटीएम की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. एसएसपी सत्यवीर सिंह ने विशेष तौर पर अलर्ट जारी किया है. संबंधित बैंकों के पदाधिकारियों को चौकन्ना रहने के साथ ही सभी थाना पुलिस को एटीएम तथा बैंक की निगरानी तेज करने को कहा गया है. रात्रि गश्ती पर विशेष रुप से ध्यान देने को कहा गया है.
जिले में सुरक्षा गार्ड की कमी के कारण पुलिस प्रशासन पर कार्य दबाव है.
चाहकर भी एटीएम एवं बैंकों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस की स्थायी तैनाती नहीं की जा रही है. हालांकि एसएसपी श्री सिंह ने सभी थानाध्यक्षों को लगातार वाहन चेकिंग, रात्रि गश्ती एवं एटीएम की सुरक्षा पर नजर रखने को कहा है. ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न बैंकों पर एक-एक चौकीदार पहले से तैनात हैं. शहर के बैंक शाखाओं व एटीएम की सुरक्षा के लिए पुलिस की ओर से किसी प्रकार की स्थायी व्यवस्था नहीं है. शहरी क्षेत्र में बैंकों द्वारा लगाए गए कई एटीएम पर निजी गार्ड हैं.
कई एटीएम भगवान भरोसे ही चल रहा है. बता दें कि समस्तीपुर में यूको बैंक से गुरुवार को अपराधियों ने करीब 52 लाख रुपये लूट लिये. जिले में बैंक लूट की वारदात वैसे सामने नहीं आयी है. वैसे पुलिस इस मामले में आज विशेष रुप से सतर्क नजर आयी. उल्लेखनीय है कि जिले में कुल 32 बैंक कार्यरत हैं. इसमें पांच बैंक निजी है. 27 राष्ट्रीय कृत बैंक के 226 ब्रांच है. इसमें 52 ब्रांच शहर में है तथा 174 ब्रांच ग्रामीण क्षेत्रों में है. ग्रामीण क्षेत्रों में मिथिला क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का 89 ब्रांच है. जिला में विभिन्न बैंकों के 205 एटीएम हैं. शहरी क्षेत्र में 164 एवं 41 ग्रामीण क्षेत्रों में है.
अधिकारी बोले
बैंकों के पदाधिकारियों को बैंक बंद करने के दौरान विशेष निगरानी रखने को कहा गया है. पुलिस लगातार बैंक व एटीएम की निगरानी कर रही है. रात्रि गश्ती तथा वाहन चेकिंग पर विशेष ध्यान रखने को कहा गया है.
सत्यवीर सिंह, एसएसपी