10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर आयुक्त की मौजूदगी में वार्ड तीन में नालों की उड़ाही

सफाई. नाले से अतिक्रमण हटाने को लेना पड़ा पुलिस का सहारा दरभंगा : वार्ड तीन स्थित मुख्य सड़क के किनारे नाला की उड़ाही रविवार को नगर आयुक्त नागेन्द्र कुमार सिंह व वार्ड 10 के पार्षद सह स्थायी समिति के सदस्य अजय जालान की मौजूगी में करायी गयी. धूप व बारिश से बचने के लिये दुकानदारों […]

सफाई. नाले से अतिक्रमण हटाने को लेना पड़ा पुलिस का सहारा

दरभंगा : वार्ड तीन स्थित मुख्य सड़क के किनारे नाला की उड़ाही रविवार को नगर आयुक्त नागेन्द्र कुमार सिंह व वार्ड 10 के पार्षद सह स्थायी समिति के सदस्य अजय जालान की मौजूगी में करायी गयी. धूप व बारिश से बचने के लिये दुकानदारों के द्वारा बनाये गये छप्पर नहीं हटाने के कारण नाला सफाई में समस्या को देखते हुए पुलिस की मदद लेनी पड़ी.
बता दें कि चालू माह में हुयी स्थायी समिति में सदस्यों ने नाला उड़ाही शुरू करने की बात कही थी. अहले सुबह करीब सात बजे नगर आयुक्त श्री सिंह, पार्षद श्री जालान, नगर अभियंता रतन किशोर वर्मा व जोन एक के प्रभारी विनोद यादव नाला की सफाई करने बेला पहुंचे थे. नाला सफाई में जेसीबी चालक अनिल प्रसाद, ट्रैक्टर चालक विजय मिश्र, अनिरुद्ध सिंह, दिनकर राम, सोनू कुमार आदि लगे हुये थे.
बेला स्थित गहबर स्थान के निकट से पीटीसी गेट संख्या दो तक नाला की जेसीबी, सकिंग मशीन तथा वार्ड मजदूरों की मदद से गहन साफ-सफाई की गयी. नाला निर्माण के बाद बीते पांच वर्षो में पहली बार सफाई कार्य किये जाने से कचरे व मिट्टी से भरा पड़ा था. वार्ड तीन के पानी निकासी के लिये बने पीटीसी से सटे बाघ मोड़ से होते हुये बेला मोड़ से कगवा गुमटी के निकट बने आउटलेट तक तीन दिन तक नाला उड़ाही का काम किया जायेगा.
इधर पीटीसी गेट के निकट बने नाला के उपर धूप व वर्षा से बचाव के लिये दुकानदार अतिक्रमण हटाने में आनाकानी कर रहे थे. इस कारण नाला सफाई में कठिनाई उत्पन्न होते देख नगर आयुक्त श्री सिंह ने विवि थाना से पुलिस की मदद ली. थाना से भेजे गये पांच पुलिस के जवान को देखते ही दुकानदार ने खुद छप्पर हटा लिया.
वहीं गाड़ी धुलाई के लिये नाला पर मोटी ढलाई कर बनायी गयी वाशिंग पिट से नाला सफाई में समस्या को देखते हुये तुरंत तोड़ कर हटाने का संबंधित व्यक्ति को निर्देश दिया गया. इस दौरान मौके पर मौजूद रहे नगर आयुक्त श्री सिंह सफाई कर्मियों को सफाई को ले निर्देश देते रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें