हादसा. ऑटो की टक्कर से गुमटी का फाटक टूटा
Advertisement
सात घंटे महाजाम, ट्रेनों का परिचालन बाधित
हादसा. ऑटो की टक्कर से गुमटी का फाटक टूटा जंकशन से सटे दक्षिण म्यूजियम गुमटी पर हुई घटना ट्रैक खाली करा कर ट्रेनों को कराया जाता रहा पास सात घंटे तक पसीना बहाते रहे आरपीएफ इंस्पेक्टर दरभंगा : दरभंगा जंक्शन से सटे दक्षिण म्यूजियम गुमटी का फाटक एक ऑटो की टक्कर में टूट जाने के […]
जंकशन से सटे दक्षिण म्यूजियम गुमटी पर हुई घटना
ट्रैक खाली करा कर ट्रेनों को कराया जाता रहा पास
सात घंटे तक पसीना बहाते
रहे आरपीएफ इंस्पेक्टर
दरभंगा : दरभंगा जंक्शन से सटे दक्षिण म्यूजियम गुमटी का फाटक एक ऑटो की टक्कर में टूट जाने के बाद ट्रेनों का परिचालन अस्त-व्यस्त हो गया. बिहार संपर्क क्रांति, स्वतंत्रता सेनानी से लेकर कई सवारी गाड़ियां प्रभावित रही. करीब सात घंटे तक महाजाम लगा रहा. स्थिति इतनी विपरीत हो गयी थी कि बीच ट्रेक पर गाड़ियों की कतार के बीच से ही ट्रेनों का परिचालन कराया गया.
इस वजह से वीआइपी सड़क पर भी लोग जाम से त्रस्त रहे. जानकारी के अनुसार दोपहर करीब डेढ़ बजे एक ऑटो चालक ने फाटक में ठोकर मार दिया. इससे फाटक का बूम टूट गया. तत्काल इसकी सूचना दरभंगा जंक्शन के एसएस को मिली. सूचना मिलते ही आरपीएफ ने कमान संभाल ली. करीब सात घंटे तक इंस्पेक्टर बीके विश्वकर्मा के नेतृत्व में संतोष कुमार के साथ दर्जन भर से अधिक आरपीएफ बल ट्रेन परिचालन बहाल रखने के लिए पसीना बहाते रहे. रात साढ़े आठ बजे तक स्थिति सामान्य नहीं हो सकी थी.
यात्री करते रहे बवाल : ट्रेनों के परिचालन में आये व्यवधान के कारण अधिकांश गाड़ियां जगह-जगह फंसी रही. रेल लाइन खाली नहीं रहने के कारण दरभंगा जंक्शन, लहेरियासराय स्टेशन के अलावा बीच के स्टेशनों पर गाड़ियों को घंटों रोका गया. इसके अतिरिक्त दरभंगा आउटर सिगनल के पास भी गाड़ियां काफी देर तक ट्रेक खाली होने के इंतजार में रूकी रही. इस वजह से ससमय आने के बावजूद नई दिल्ली जा रही स्वतंत्रता सेनानी करीब दो घंटे विलंब से रवाना हो सकी. वहीं मैसूर जाने वाली बागमती एक्सप्रेस का परिचालन भी 50 मिनट विलंब से हो सका. इसे लेकर जंक्शन पर यात्री हंगामा करते रहे. पूछताछ कार्यालय के कर्मियों पर अपना गुस्सा उतारते रहे. मालूम हो कि जयनगर जाने के लिए दोपहर बाद कोई गाड़ी नहीं मिल सकी थी. शाम करीब चार बजे जाने वाली 75209 सवारी गाड़ी आउटर पर रुकी हुई थी. अंधेरा हो जाने के कारण कुछ भी नजर नहीं आ रहा था. इसे लेकर यात्रियों ने खूब हंगामा किया. पूछताछ कार्यालय के कर्मियों ने किसी तरह समझा-बुझाकर यात्रियों को शांत किया.
ये ट्रेनें हुईं प्रभावित
नयी दिल्ली से आ रही 12566 संपर्क क्रांति 45 मिनट आउटर
पर रुकी रही.
नयी दिल्ली जाने वाली 12561 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस दो घंटे तक जंकशन पर खड़ी रही
मैसूर जाने वाली 12577 बागमती एक्सप्रेस 50 मिनट देर से खुली
75208 मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर सवारी गाड़ी दो घंटे जंक्शन पर रुकी रही
75209 समस्तीपुर-जयनगर डीएमयू लहेरियासराय में एक घंटा तथा आउटर पर आधा घंटा रुकी रही
सवारी गाड़ी बन कर जयनगर जाने वाली जानकी एक्सप्रेस की रैक काफी विलंब से रवाना हो सकी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement