दरभंगाः आयुक्त वंदना किनी की अध्यक्षता में विधि-व्यवस्था व लोकसभा चुनाव की तैयारी से संबंधित बैठक आयुक्त कार्यालय के सभागार में हुई. बैठक में मुख्यत: सुरक्षा बल की उपलब्धता, पीसीसीपी की टैगिंग, मतदान केन्द्रों पर केंद्रीय सुरक्षा बल की प्रतिनियुक्ति, उनके आगमन-आवासन की तैयारी, जिला सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति, दूसरे जिले से सुरक्षा बल उपलब्धता, होमगार्ड की उपलब्धता व उनकी प्रतिनियुक्ति की चर्चा की गयी. सभी मतदान केन्द्रों में सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
प्रमंडल के सभी जिलों का डिपलॉयमेंट/सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति प्लान तैयार कर लिया गया है. विधि-व्यवस्था की तैयारी अच्छी है. निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है. बिहार अपराध अधिनियम के तहत आपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गयी है. गैरजमानती वारंट की तामिला में तेजी लाने का निर्देश सभी पुलिस पदाधिकारी को दिया गया है. साथ ही धारा 107 के तहत की गयी कार्रवाई में बंध पत्र दाखिल कराने में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. 28 अप्रैल को सामान्य प्रचार बंद होने के बाद विशेष निगरानी रखने को कहा गया. केंद्रीय सुरक्षा बलों का पूर्ण उपयोग करने का निर्देश आयुक्त द्वारा सभी को दिया गया. लोकसभा निर्वाचन के मतदान की तिथि को बॉर्डर सिलिंग किये जाने से संबंधित आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश सभी को दिया गया.
मधुबनी जिले को नेपाल बॉर्डर सील करने से संबंधित कार्रवाई के लिए कहा गया. निर्वाचन संबंधित तैयारी की विस्तृत समीक्षा की गयी. उक्त समीक्षा के क्रम में बताया गया कि जिला अंतर्गत कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 2334 है, जिसमें 2256 मूल मतदान केन्द्र व 78 सहायक मतदान केंद्र हैं. विधि-व्यवस्था के मद्देनजर जिले में 212 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 597 पीसीसीपी दंडाधिकारी के अलावा 34 जोनल दंडाधिकारी व 10 सुपर जोनल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. ब्रजगृह से संबंधित सभी तैयारी बाजार समिति में की गयी है. जिला, अनुमंडल व प्रखंड स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. समस्तीपुर जिला अंतर्गत कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 2333 है, जिसमें 364 मतदान केंद्रों को भेद्य मतदान केन्द्र के रूप में चिह्न्ति किया गया है. समीक्षा के क्रम में बताया गया कि डिस्पैच संबंधित आदेश जारी किया जा चुका है. इवीएम की सिलिंग का काम पूरा हो गया है. निर्वाचन संबंधी सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
आयुक्त ने कहा कि सभी जिलों में नियंत्रण कक्ष मतदान तिथि को 24 घंटे कार्यरत रहना चाहिए तथा इसकी विशेष तैयारी की जानी चाहिए. बैठक में पुलिस उप महानिरीक्षक, जिलाधिकारी दरभंगा, जिलाधिकारी समस्तीपुर, वरीय पुलिस अधीक्षक दरभंगा, पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.