12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर की सफाई में संसाधनों का अभाव अटका रहा रोड़ा

दरभंगा : बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने के साथ स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने के लिए जवाबदेह नगर निगम के पास कचरा उठाव को ले संसाधनों की घोर किल्ल्त है. संसाधनों की कमी रहने से कचरे का ससमय निस्तारण होने में समस्या हो रही है. इससे सफाई कर्मियों को नित्य दो-चार होना पड़ रहा है. वार्डों से […]

दरभंगा : बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने के साथ स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने के लिए जवाबदेह नगर निगम के पास कचरा उठाव को ले संसाधनों की घोर किल्ल्त है. संसाधनों की कमी रहने से कचरे का ससमय निस्तारण होने में समस्या हो रही है. इससे सफाई कर्मियों को नित्य दो-चार होना पड़ रहा है. वार्डों से कचरा इकठ्ठे करने से लेकर जमा किये गये कचरे के उठाव व डंपिंग ग्राउड तक डंप किये जाने के लिए निगम में उपलब्ध वाहन नाकाफी हैं.
इसका सीधा असर सफाई कार्य पर पड़ रहा है. एक यह भी वजह है कि शहर के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर कचरे का ढेर लगा रहता है. मजदूरों की संख्या बढ़ाने व वाहन क्रय के लिए पार्षदगण बैठकों में आवाज उठाते रहे हैं. कई बार आश्वासन भी दिया गया, बावजूद इस दिशा में परिणामदायी पहल नहीं की गयी. इस वजह से साफ-सफाई में समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
निगम के पास 16 ट्रैक्टर
नगर की सफाई के लिए निगम के पास उपलब्ध वाहनों में ट्रैक्टरों की संख्या 16 है. इसमें एक पानी के टैंकर व एक मृत पशु के शव ढोने के लिये उपयोग किया जाता है. शेष नाला उड़ाही से लेकर कचरे का उठाव में लगाया जाता है. 16 ऑटो टीपर हैं. पांच जेसीबी में एक खराब है. दो रोबोट, वार्डों में कचरे इकठ्ठा करने के लिए आठ डब्बे वाली एक सौ ट्राइ साइकिल व छह डब्बे वाली एक सौ हाथ गाड़ी तथा एक सौ हैंड बैरो दिये गये हैं. इसके अलावा करीब ढाई साल पहले 48 लाख में खरीदे गये दो कंपैक्टर गाड़ी बिना इस्तेमाल के गोदाम में सड़ रहे हैं. वहीं करीब तीन साल पहले 59 लाख 80 हजार रुपये की लागत से बिना गारंटी-वारंटी खरीदे गये 52 इ-रिक्सा एक वर्ष होते-होते बेकार हो गोदाम में पड़े हैं. इसमें 10 को ठीक करा कुछ एक वार्डों में दिये गये हैं.
नगर रोजाना उगलता है 160 मीट्रिक टन कचरा
नगर से रोजाना 160 मीट्रिक टन कचरा निकलता है. कचरे के इन ढेरों के उठाव करने को लेकर मजदूरों व डंपिंग ग्राउंड तक डंप करने के लिये उन कचरे को ले जाने के लिये उपलब्ध वाहन कम पड़ रहे हैं. अमूमन एक ट्रैक्टर पर चार टन कचरा रोजाना ढोया जा रहा है.
प्रत्येक वार्ड में सफाई के लिए 14 मजदूर
कचरे के उठाव में चालक से लेकर मजदूरों की संख्या 180 है. इसमें अधिकांश: दैनिक मजदूरी पर काम कर रहे हैं. प्रत्येक वार्ड में साफ-सफाई के लिए 14 मजदूर दिये गये हैं. इसमें चार दैनिक मजदूर डोर टू डोर कचरे के उठाव के लिए हैं.
बोर्ड की बैठक में संसाधन की कमी को देखते हुए वाहन खरीद का निर्णय लिया गया है. निर्णय के आलोक में वाहनों की खरीद को लेकर कार्रवाई की जा रही है.
नरोत्तम कुमार साम्राज्य, नगर प्रबंधक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें