दरभंगा : नगर निगम के 48 वार्डों में गुरुवार से फिर से डोर टू डोर कचरे का उठाव शुरू किया जायेगा. प्रत्येक वार्ड में डोर टू डोर कचरा उठाव को लेकर प्रतिनियुक्त किये गये चार मजदूर चार ठेला पर 28 डिब्बा लेकर घर-घर सिटी बजाते नजर आयेंगे. इसे लेकर नगर आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह ने बुधवार को निगम सभागार में जोन प्रभारियों व वार्ड सफाई अधिदर्शकों के साथ बैठक की. कई दिशा-निर्देश दिये. बैठक में मौजूद सफाई अधिदर्शकों की कम उपस्थिति पर नाराजगी भी जाहिर की.
Advertisement
आज से फिर शहर की गलियों में गूंजेगी सीटी की आवाज
दरभंगा : नगर निगम के 48 वार्डों में गुरुवार से फिर से डोर टू डोर कचरे का उठाव शुरू किया जायेगा. प्रत्येक वार्ड में डोर टू डोर कचरा उठाव को लेकर प्रतिनियुक्त किये गये चार मजदूर चार ठेला पर 28 डिब्बा लेकर घर-घर सिटी बजाते नजर आयेंगे. इसे लेकर नगर आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह ने […]
बैठक में सभी वार्डों के अंदर व बाहरी भागों की विशेष सफाई का भी निर्देश दिया. अगामी माह में आयोजित होने वाले युवा व मिथिला महोत्सव को लेकर सीएम नीतीश कुमार के आगमन के मद्देनजर 13-17 दिसंबर तक साफ-सफाई को लेकर अलर्ट रहने को कहा. बता दें कि डोर टू डोर कचरा उठाव की शुरूआत के पूर्ण रूप से एक-दो माह तक ही हो सका. कुछ वार्डों को छोड़ अधिकांश वार्डों में इसके बंद रहने की शिकायत पार्षद व आमजन करते रहे. वहीं बीते 11 नवंबर की हुई निगम बोर्ड की बैठक में नगर विधायक संजय सरावगी इस पर सवाल उठाते हुए डोर टू डोर का नाम बदलने का भी अनुरोध किया था.
इधर अधिकांश ठेला खराब रहने से डोर टू डोर कचरे के उठाव में समस्या आने की आशंका है.
बता दें कि बीते माह के 10 अक्तूबर को निगम क्षेत्र को खुले में शौचमुक्त को लेकर नगर आयुक्त समेत 21 अधिकारियों व कर्मियों को वार्डवार व्यक्तिगत शौचालय निर्माण कराने, भूमिहीन परिवारों के लिये सामुदायिक व भूमिहीन के लिये चलंत शौचालय उपलब्ध कराने के लिये सूची बनाने की जवाबदेही सौंपी थी. दिसंबर माह में पूरा करने का नगर आयुक्त श्री सिंह ने निर्देश दिया था. इसे लेकर बैठक में प्रगति की जानकारी नगर आयुक्त ने संबंधित कर्मियों से ली. वहीं किस-किस वार्ड में कितने सामुदायिक व चलंत शौचालय की आवश्यकता है, उसकी सूची देने को कहा. बैठक में नगर प्रबंधक नरोत्तम कुमार साम्राज्य, नगर अभियंता रतन किशोर वर्मा, राजस्व पदाधिकारी प्रजापति मिश्र, सहायक अभियंता सउद आलम, जेई अनिल कुमार चौधरी, उदयनाथ झा, संजय शरण सिंह, जितेंद्र कुमार, यांत्रिक अभियंता प्रभात कुमार, स्वास्थ्य प्रभारी महेश्वर लाल दास के अलावा जोन एक प्रभारी विनोद यादव व जोन तीन के राम बाबू राय मौजूद थे.
वार्डों में फिर से शुरू हो रहा डोर टू डोर कचरा उठाव
चार मजदूर चार ठेला पर 28 डिब्बा ले कचरा लेने को बजायेंगे सीटी
सीएम के आगमन को लेकर 13-17 दिसंबर तक जोन प्रभारी हाई अलर्ट पर
ओडीएफ को लेकर वार्डों में प्रतिनियुक्त कर्मियों से मांगी प्रगति रिपोर्ट
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement