नवेंदु, दरभंगाः ऐतिहासिक राज मैदान में नरेंद्र मोदी ने जुटी हजारों की भीड़ से सीधा संवाद कर समां बांध दिया. हुजूम से प्रत्यक्ष संवाद कर उन्होंने अपनी जादू बिखेर दी. उनके इंतजार में घंटों तीखी धूप में पसीने से लथपथ हो चुके नौजवानों का उत्साह चरम पर पहुंच गया. इसको भांपते हुए श्री मोदी ने अपने भाषण के दौरान मुख्य फोकस नौजवानों को ही किया.
देश में मजबूत सरकार की जरूरत जताते हुए श्री मोदी ने हुजूम से पूछा ‘दिल्ली में आपको कैसी सरकार चाहिए? लोगों ने कहा, मोदी सरकार. इसपर उन्होंने कहा कि मैं यह नहीं पूछ रहा किसकी सरकार चाहिए, पूछ रहा हूं कि कैसी सरकार चाहिए. मिलीजुली, भ्रष्ट, मां-बेटे की रिमोट वाली या कोई और? ये प्रश्न उन्होंने मंच के सामने दायें व बांये खड़े हुजूम से मुखातिब होकर किया.
जवाब नही-नहीं आया. नौजवानों का मूड भांपते हुए मोदी ने कहा कि वर्ष 2009 में कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में कहा था कि दस करोड़ बेरोजगारों को रोजगार देंगे. पहले प्रश्न की तरह बांये मुखातिब होकर पूछा आपको रोजगार मिला, सामने पूछा आपके परिवार में किसी को मिला, दाहिनी ओर घूमते हुए पूछा आपके गांव में किसी को मिला. तीनों बार नहीं में ही जवाब आया.
खास यह रहा कि पहले जवाब में जहां नहीं के स्वर अपेक्षाकृत धीमे थे, वह अंतिम जवाब में गूंज उठे. उन्होंने देश को नौजवानों को राष्ट्र बताते हुए कहा, कांग्रेस ने देश की जवानी के साथ धोखाधड़ी की. 18 से 28 साल के बीच के युवाओं की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया. हमें नौजवानों की चिंता है. देश में नौजवानों का भाग्य बदलने वाली सरकार की जरूरत है. उनहोंने युवाओं को चार्ज करते हुए कहा कि मतदान के दिन कहीं भी जाना वोट डालने के बाद ही. तभी आपके बारे में सोचने वाली मजबूत सरकार केंद्र में बन सकेगी.