23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठंड के महीने में बरसात-सा नजारा

दरभंगा : नगर से दोनार दाल मिल होते हुये सदर प्रखंड मुख्यालय जानेवाली मुख्य सड़क पानी में डूबी हुई है. इससे गुजरनेवाले हजारों लोगों के साथ भेलूचक मुहल्लावा के तीन दर्जन परिवार के लोग परेशान हैं. इस पथ पर सालों भर पानी लगा रहता है. जलनिकासी की समुचित व्यवस्था नहीं रहने से यह समस्या स्थायी […]

दरभंगा : नगर से दोनार दाल मिल होते हुये सदर प्रखंड मुख्यालय जानेवाली मुख्य सड़क पानी में डूबी हुई है. इससे गुजरनेवाले हजारों लोगों के साथ भेलूचक मुहल्लावा के तीन दर्जन परिवार के लोग परेशान हैं.

इस पथ पर सालों भर पानी लगा रहता है. जलनिकासी की समुचित व्यवस्था नहीं रहने से यह समस्या स्थायी हो गयी है. सदर पीएचसी में इलाज कराने के लिये आने वाले लोगों के साथ ही प्रखंड से संबंधित काम के आनेवाले लोग फजीहत झेलने के लिए विवश हैं. मजबूरन लोग दूसरे मार्ग से लंबी दूरी तय कर आवागमन करते हैं. दूसरे क्षेत्र के लोग तो किसी तरह दूसरी राह से चले जाते हैं, लेकिन स्थानीय लोगों को पानी से उठते सड़ांध के बीच रहना मजबूरी है. प्रशासनिक उदासीनता के कारण दर्जनों परिवारों का जीवन नारकीय बना हुआ है.
सदर प्रखंड, पीएचसी, थाना सभी के लिए यही मुख्य रास्ता है. दाल मिल के पास प्रशासन ने इसके लिए बोर्ड भी लटका रखा है, जिसपर सदर प्रखंड जाने के रास्ते का संकेत अंकित है. बावजूद इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा. दोनार से सदर प्रखंड आने-जाने का यह मुख्य सड़क है. इस सड़क से भेलूचक मुहल्लावासी व कबिरचक पंचायत के लोग सड़क पर लगे पानी को तैर कर आवागमन करते हैं. इसे लेकर प्रशासन के साथ ही जनप्रतिनिधि के खिलाफ स्थानीय लोगों में आक्रोश गहराता जा रहा है. ये लोग आंदोलन के मूड में हैं.
घरों के पानी से लबालब रहती सड़क
यहां नाला नहीं है.
भलूचक मुहल्ले के दर्जनों घरों से निगला गंदा पानी सड़क पर ही फैलता है. लगातार घरों पानी सड़क पर बहाये जाने की वजह से सालों भर जलजमाव रहता है. लोगों का कहना है कि अगर हल्की बारिश हो जाती है तो कई महीने तक घुटने भर से अधिक पानी जमा रहता है. पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं रहने से पूरी सड़क पानी में विलीन रहता है. पानी में डूबी सड़कों में कई स्थानों पर जानलेवा गड्ढे भी बन आये हैं. क्षतिग्रस्त हो चुकी पीसीसी सड़क दुर्घटना को आमंत्रण दे रही है.
लोगों की प्रतिक्रिया
सालों भर सड़क पर पानी लगा रहता है. इस सड़क से आने-जाने वाले लोग कई बार चोटिल हो चुके हैं. कोई देखने वाला नही है.
मो. सेराज
नाला नहीं रहने से पानी सड़क पर लगा रहता है. कोई अधिकारी या जनप्रतिनिधि को कोई मतलब नहीं है. इस रवैये से आजिज मुहल्लावासी सड़क बंद कर आंदोलन करने की तैयारी कर रहे हैं. मो. शाकीर
सड़क पर कई स्थानों पर जानलेवा गड्ढे बन आये हैं. आये दिन लोग दुर्घटनाग्रस्त होते हैं. किसी को कोई मतलब नहीं है.
मो. लाल
सड़क पर लगातार जलजमाव बने रहने से स्थानीय लोगों का जीना दूभर हो गया है. नाला है ही नहीं. घरों का पानी सड़क पर आकर रूक जाता है.
मो. डब्ल्यू
खास बातें
भेलूचक मुहल्ले की सड़क पर फैला पानी
नाला नहीं रहने से बिना वर्षा के पानी में डूबी रहती सड़क
सदर प्रखंड जाने का है मुख्य पथ
शहर की आधी आबादी परेशान
स्थानीय लोगों में गहरा रहा आक्रोश, सड़क जाम करने के मूड में

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें