दरभंगा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को दरभंगा आ रहे हैं. वे यहां चंद्रधारी संग्रहालय का निरीक्षण करेंगे. इस क्रम में शहर के प्रमुख चार तालाबों के उन्नयन को लेकर समीक्षा करेंगे. इसे लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को संग्रहालय परिसर को सुव्यवस्थित करने में पूरा महकमा लगा रहा.
Advertisement
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दरभंगा में
दरभंगा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को दरभंगा आ रहे हैं. वे यहां चंद्रधारी संग्रहालय का निरीक्षण करेंगे. इस क्रम में शहर के प्रमुख चार तालाबों के उन्नयन को लेकर समीक्षा करेंगे. इसे लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को संग्रहालय परिसर को सुव्यवस्थित करने […]
मुख्यमंत्री श्री कुमार का लहेरियासराय के पोलो मैदान अवस्थित हेलीपैड पर अपराह्न 1.25 बजे हेलीकॉप्टर उतरेगा. इसके बाद वे वीआइपी रोड से चंद्रधारी संग्रहालय का भ्रमण करने के लिए पहुंचेंगे. इसके बाद जिला सर्किट हाउस जायेंगे. इसके बाद अपराह्न 3.45 बजे हेलीकॉप्टर से ही वापस हो जायेंगे. डीपीआरओ कन्हैया कुमार ने इसकी पुष्टि की है. इधर सूत्रों के अनुसार श्री कुमार हायाघाट विधायक अमरनाथ गामी के शिवाजीनगर स्थित आवास पर भी जायेंगे. इसे लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
बताया जाता है कि पटना से सीएम की विशेष सुरक्षा टीम पहुंच चुकी है. मंगलवार को इस टीम ने आयोजन स्थल से लेकर मुख्यमंत्री के आगमन व प्रस्थान मार्ग की सुरक्षा का जायजा लिया. इधर, इसके मद्देनजर नगर आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह में आयोजन स्थल की तैयारी को फाइनल टच दिया गया.
करेंगे म्यूजियम का निरीक्षण
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement