24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर की तीन सड़कों के निर्माण के प्रस्ताव को मिली हरी झंडी

नगर निगम. महिलाओं ने गेट में जड़ा ताला, भीतर चलता रहा सदन नगर निगम की सामान्य बैठक शनिवार को कई मायने में खास रही. इसमें निगम की लचर कार्यसंस्कृति खुलकर सामने आ गयी. एक तरफ लंबे समय से पेंशन नहीं मिलने व बार-बार कोरा आश्वासन से आजिज वृद्धों ने जहां सदन के गेट में ताला […]

नगर निगम. महिलाओं ने गेट में जड़ा ताला, भीतर चलता रहा सदन

नगर निगम की सामान्य बैठक शनिवार को कई मायने में खास रही. इसमें निगम की लचर कार्यसंस्कृति खुलकर सामने आ गयी. एक तरफ लंबे समय से पेंशन नहीं मिलने व बार-बार कोरा आश्वासन से आजिज वृद्धों ने जहां सदन के गेट में ताला जड़ दिया. वहीं, उग्र प्रदर्शन भी किया. साथ ही निगम की मनमानी का प्रमाण अपने ही मुद्दे पर लिए गये निर्णय पर अमल नहीं करने से नाराज सदस्यों के मुंह पर कालीपट्टी बांध कर आने से मिला. आश्चर्यजनक पहलू तो यह रहा कि आक्रोशितों को मनाने की बोर्ड की ओर से कोई कोशिश भी नहीं की गयी.
दरभंगा : नगर निगम सामान्य बोर्ड की बैठक में आरोप-प्रत्यारोप के बीच नगर क्षेत्र की तीन सड़कों के पथ निर्माण विभाग की ओर से निर्माण के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी गयी. नगर विधायक संजय सरावगी के नगर की तीन सड़कों के निर्माण को ले पथ निर्माण विभाग को एनओसी दिये जाने के लिये रखे गये प्रस्ताव को सदस्यों ने सहमती दे दी.
बैठक में साफ-सफाई व कर्मी के अलावा अन्य मुद्दों को सदन में सदस्यों ने जोर-शोर से उठाये. मेयर बैजयंती देवी खेड़िया की अध्यक्षता में हुई बैठक में अपनी ही बैठक में लिये निर्णय पर अमल नहीं होने का आरोप लगा. बैठक में एमएलसी अर्जुन सहनी, सुनील सिंह, डिप्टी मेयर बदरूजमां खां, पार्षदों में सुबोध विश्वकर्मा, रियासत अली, सोहन यादव, उपेन्द्र शर्मा, नगर आयुक्त नागेन्द्र कुमार सिंह, नगर प्रबंधक नरोत्तम कुमार साम्राज्य, नगर अभियंता रतन किशोर वर्मा, एसइ सउद आलम, जेइ जितेंद्र कुमार, स्वास्थ्य प्रभारी महेश्वर लाल दास, कंप्यूटर सहायक जितेंद्र कुमार मौजूद थे.
तीन सड़कों का निर्माण करेगा पथ निर्माण विभाग : नगर के मुख्य तीन सड़कों का निर्माण पथ निर्माण विभाग करेगी. इसे लेकर बैठक में नगर विधायक श्री सरावगी ने सदन से कहा कि हसनचक से एमआरएम स्कूल होते हुये पूअर होम तक, मारवाड़ी कालेज से लेकर केएस कालेज, डेनवी रोड से आकाशवाणी तक निर्माण के लिये पथ निर्माण विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र दिये जाने को लेकर पत्र भेजा गया है. एनओसी दिये जाने के बाद विभाग अधिग्रहण कर निर्माण कार्य करेगी. सदन ने सर्वसम्मति से विधायक के इस प्रस्ताव को पास कर दिया. विधायक श्री सरावगी ने कर्पूरी चौक के सौदर्यीकरण को लेकर अपने फंड से 12 लाख रूपये भी दिये जाने की बात कही.
उठा हसनचक पार्किग स्थल का मामला: वार्ड 11 की पार्षद रीता देवी ने सदन में सवाल उठाते हुये कहा कि निगम पार्किग स्थल पर अवैध रूप से पूर्व पार्षद सुबोध कुमार अतिक्रमण कर रखा है. बैठक में निर्णय के बाद भी कोई कार्रवाई क्यों नही की गयी. नगर आयुक्त श्री सिंह ने जबाव देते हुये कहा की स्थल को अतिक्रमणमुत्त कराने को लेकर फोर्स उपलब्ध कराने के लिए एसडीओ को पत्र भेजा गया है.
आवास योजना में कर्मी लेते घूस: वार्ड 31 के पार्षद मो. अब्दुल्लाह ने राजीव आवास योजना में लाभुक से 30 हजार रूपये घूस लेने के बाद लाभ दिये जाने का आरोप लगाते हुए एजेंसी के कर्मी शहनवाज पर कार्रवाई की मांग की. उन्होंनें अंत्योदय योजना के तहत डीलरों के द्वारा लाभुकों को अनाज देने में मनमानी करने का आरोप लगाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें