28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉलेज के प्रिसिंपल व वार्डेन को थी रैगिंग की जानकारी

पड़ताल. तत्काल तीन छात्रों पर कार्रवाई कर प्रतिवेदन भेजने का निर्देश डीएम ने रैगिंग करनेवाले छात्रों की लिस्ट भेजने का दिया निर्देश अररिया संग्राम पहुंच पीड़ित छात्रों की सुनी समस्या, निदान निकालने का दिया आश्वासन घटना को लेकर थाने में दर्ज की गयी प्राथमिकी झंझारपुर : अररिया संग्राम स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के सीनियर छात्रों […]

पड़ताल. तत्काल तीन छात्रों पर कार्रवाई कर प्रतिवेदन भेजने का निर्देश

डीएम ने रैगिंग करनेवाले छात्रों की लिस्ट भेजने
का दिया निर्देश
अररिया संग्राम पहुंच पीड़ित छात्रों की सुनी समस्या, निदान निकालने का दिया आश्वासन
घटना को लेकर थाने में दर्ज की गयी प्राथमिकी
झंझारपुर : अररिया संग्राम स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के सीनियर छात्रों द्वारा जूनियर छात्रों के साथ रैगिंग किये जाने की जानकारी कॉलेज के प्रिंसिपल व संबंधित वार्डेन को पहले से थी. यह मामला कइ माह से चल रहा था. छात्रों ने इसकी शिकायत पूर्व में भी प्रिंसिपल व वार्डेन से की थी. पर दोनों ने इस मामले को दबाने की कोशिश की थी. अब दोषी छात्रों के साथ साथ इन दोनों पर भी कार्रवाई होना तय है. शनिवार को जिला पदाधिकारी डीएम शीर्षत कपिल अशोक पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंचकर पीड़ित छात्रों की समस्या सुनी तथा उसकी समस्या सुनकर हतप्रभ: रह गये़ डीएम ने बताया कि संबंधित छात्रों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश कॉलेज के प्रिंसिपल को दी गयी है़ साथ ही सघन जांच जांच कर रिपोर्ट देने के लिए एसडीओ को निर्देश दिया गया है.
उन्होंने बताया कि रैगिंग पूर्व से हो रहा था़ जिसकी जानकारी प्रिंसिपल व संबंधित वार्डेन को भी थी़ पर इन दोनों के द्वारा इस प्रकरण को दबाने का प्रयास किया गया है़ इस मामले में प्रिंसिपल एवं वार्डेन पर भी कार्रवाई की जायेगी़ बताया कि पीड़ित छात्रों के द्वारा दिये गये थाना में आवेदन के आलोक में प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गई है़ कहा कि तत्काल तीन छात्रों की जानकारी छात्रों के द्वारा दी गई है़ जिसके नाम का लिस्ट मांगा गया है़ तत्काल आरोपी छात्र अभिषेक कुमार, सोनू सिंह एवं मिथिलेश पर कार्रवाई कर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया है़ विदित हो कि जूनियर सेक्सन के छात्र देवेश कुमार, अंकित कुमार, साजन कुमार, हनुमान कुमार, अजित कुमार, अर्जून कुमार, दीपक कुमार समेत कई छात्रों के साथ कई माह से रैगिंग किया जा रहा था. गुरुवार को सीनियर छात्रों में अभिषेक कुमार, सोनू सिंह, विकास सिंह, राहुल कुमार, रौशन कुमार अखिलेश कुमार, विकास कुमार समेत दो दर्जन छात्र वर्ग में घुसकर क्लास ले रहे शिक्षक संदीप कुमार को जबरन वर्ग से निकालकर कमरा बंद कर दिया और बेतुका हरकत करने को कहने लगे़ लगातार तीन घंटे तक वे लोग जूनियर छात्रों को कभी नाचने के लिए तो कभी पैंट खोलने के लिए दबाव दिया. जूनियर छात्रों द्वारा इसका विरोध करने पर उन्हें पीटा जा रहा था़ थानाध्यक्ष नंद किशोर सहनी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है़ वरीय पदाधिकारी के निर्देश के अालोक में कार्रवाई की जाएगी़ अनुसंधान शुक्रवार से ही शुरू कर दी गई है़ डीएम ने कहा है कि जरूरत पड़ी तो जूनियर छात्रों को छात्रावास की सुविधा दिलायी जायेगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें