कार्यक्रम. शोभायात्रा के साथ शुरू होगा समारोह, संध्याकाल में होगा उद्घाटन
Advertisement
तीन दिनी मिथिला विभूति पर्व आज से
कार्यक्रम. शोभायात्रा के साथ शुरू होगा समारोह, संध्याकाल में होगा उद्घाटन दरभंगा : एमएलएसएम कॉलेज परिसर में मिथिला की लोक संस्कृति के साथ ही समृद्ध मैथिली साहित्य की झलक मिलेगी. गीत-संगीत की रसधार जहां प्रवाहित होगी, वहीं मनोहारी लोक नृत्य की प्रस्तुति होगी. यह क्रम तीन दिनों तक जारी रहेगा. इसकी शुरुआत दो नवंबर से […]
दरभंगा : एमएलएसएम कॉलेज परिसर में मिथिला की लोक संस्कृति के साथ ही समृद्ध मैथिली साहित्य की झलक मिलेगी. गीत-संगीत की रसधार जहां प्रवाहित होगी, वहीं मनोहारी लोक नृत्य की प्रस्तुति होगी. यह क्रम तीन दिनों तक जारी रहेगा. इसकी शुरुआत दो नवंबर से हो रही है. विद्यापति सेवा संस्थान की ओर से दशकों से मिथिला विभूति पर्व का आयोजन हो रहा है. महोत्सव की शुरुआत गुरुवार को शोभा यात्रा से होगी. मिथिला के पारंपरिक वेष में यह यात्रा निकाली जायेगी. इस दौरान कवि कोकिल विद्यापति, पूर्व सांसद सह लब्ध प्रतिष्ठ साहित्यकार सुरेंद्र झा सुमन एवं विवि परिसर में स्थित बैद्यनाथ मिश्र यात्री नागार्जुन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया जायेगा.
आयोजन स्थल एमएलएसएम कॉलेज परिसर में आयोजन को लेकर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए संस्थान के महासचिव डा. बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने बताया कि समारोह का उद्घाटन संध्या 6.30 बजे होगा. उद्घाटन में दोनों विवि के वर्त्तमान व पूर्व कुलपति, मंत्री, सांसद, विधायक आदि शिरकत करेंगे. तीन दिनों तक आयोजित होने वाले महोत्सव में प्रसिद्ध कलाकार, नर्तक व रंग मंच के अभिनेता अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे. उन्होंने बताया कि समारोह के दौरान दहेज प्रथा एक अभिशाप है, हर घर की परेशानी है विषयक सेमिनार तीन नवंबर होगा. वहीं कवि सम्मेलन, जल संकट पर नाटक का मंचन किया जायेगा.
अंतिम दिन चार नवंबर को मैथिल मंच के प्रसिद्ध से लेकर नवोदित प्रतिभाशाली कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. अंतिम दिन परंपरानुरूप रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि 35 वर्षों की स्मारिका के संकलित आलेख को संग्रह कर अर्पण पुस्तक लोकार्पण किया जायेगा. अपने-अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय अवदान देनेवाले 12 लोगों को मिथिला विभूति सम्मान से संस्थान की ओर से सम्मानित किया जायेगा. मौके पर हीरा कुमार झा, मणिकांत झा, चंद्रशेखर झा बूढ़ा भाई आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement