Advertisement
शराब व ताड़ी कारोबारियों पर अभियान चला होगी कार्रवाई
दरभंगा : एसएसपी सत्यवीर सिंह ने रविवार को जिले के सभी एसडीपीओ, सर्किल इंस्पेक्टर एवं थानाध्यक्षों के साथ विशेष बैठक की. इसमें खासकर अवैध रूप से शराब कारोबारी पर नकेल कसने की बात कही गई. श्री सिंह ने जिले में अवैध रूप से शराब एवं तारी बेचने वाले के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर छापेमारी करने […]
दरभंगा : एसएसपी सत्यवीर सिंह ने रविवार को जिले के सभी एसडीपीओ, सर्किल इंस्पेक्टर एवं थानाध्यक्षों के साथ विशेष बैठक की. इसमें खासकर अवैध रूप से शराब कारोबारी पर नकेल कसने की बात कही गई. श्री सिंह ने जिले में अवैध रूप से शराब एवं तारी बेचने वाले के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर छापेमारी करने का निर्देश दिया. साथ ही जो शराब कारोबारी बार-बार गिरफ्तार हो चुके हैं, उसके विरुद्ध चार्जशीट तैयार कर एक सप्ताह के अंदर जमा करने का निर्देश दिया गया.
सभी थानाध्यक्षों को अवैध रूप से शराब कारोबारी के विरुद्ध विशेष चौकसी बरतने की हिदायत दी गयी. एसडीपीओ को क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबारी के विरूद्ध कार्रवाई करने एवं सप्लाई पर पाबंदी लगाने को ले विशेष अभियान चलाने को कहा गया.
अवैध शराब कारोबार एवं देसी शराब कारोबार का उद्भेदन करने का निर्देश दिया गया. साथ ही रात्रि गश्ती तेज करने एवं असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखे जाने की हिदायत एसएसपी ने दी. बैठक में एएसपी दिलनवाज अहमद, बेनीपुर एसडीपीओ अंजनी कुमार, बिरौल एसडीपीओ सुरेश कुमार, लहेरियासराय थानाध्यक्ष आर के शर्मा, नगर थाना अध्यक्ष सीताराम प्रसाद, बहादुरपुर थाना अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सहित जिले के सभी थानाध्यक्ष मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement