दरभंगा : लहेरियासराय स्थिति वार्ड 48 के खाजासराय फकीर चौक पर शुक्रवार को मोटरसाइकिल दुर्घटना में निवासी सुरेन्द्र महतो के पुत्र राजन कुमार की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल दुर्घटना में बुरी तरह से घायल राजन को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए डीएमसीएच ले गये. गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया. पीएमसीएच ले जाने के दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गई. इधर मौत की खबर से पूरे वार्ड में मातमी सन्नाटा पसर गया है.
साथ ही मृतक के परिवार के सदस्यों को रो-रोकर बुरा हाल है. मौके पर बहादुरपुर बीडीओ अविनाश कुमार ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत मृतक के परिवार को 20 हजार रूपये का चेक प्रदान किया. मौके पर वार्ड 48 के पार्षद प्रमोद साह, भाकपा(माले) नगर सचिव सदीक भारती, भाकपा(माले) जिला कमेटी सदस्य प्रिंस कुमार कर्ण के अलावा मुहल्लावासी पीर मोहम्मद, शिव प्रसाद राउत, गुड्डू राज, मोहम्मद हुसैन सहित कई लोग मौजूद थे.