24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठगी के आरोप में जालसाज गिरफ्तार

सफलता. सुप्रीम कोर्ट, हाइकोर्ट के महाधिवक्ता व डीएम का हस्ताक्षर किया ब्लैंक पेपर बरामद वकील के वेश में ठग के सॉफ्ट टारगेट पर थी अनपढ़ विधवा दरभंगा : विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ व नौकरी के नाम पर दर्जनों लोगों को जाल में फंसाकर ठगने वाला शातिर जालसाज हेमंत कुमार राय (64) आज खुद अपने […]

सफलता. सुप्रीम कोर्ट, हाइकोर्ट के महाधिवक्ता व डीएम का हस्ताक्षर किया ब्लैंक पेपर बरामद

वकील के वेश में ठग के सॉफ्ट टारगेट पर थी अनपढ़ विधवा
दरभंगा : विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ व नौकरी के नाम पर दर्जनों लोगों को जाल में फंसाकर ठगने वाला शातिर जालसाज हेमंत कुमार राय (64) आज खुद अपने ही जाल में फंस गया. मिथिला महिला बाल जागरण मंच संस्थान (एनजीओ) के कथित प्रबंध निदेशक हेमंत कुमार राय वर्षों से बेरोजगार युवक व विधवा अनपढ़ महिला को अपना टारगेट बनाता था. विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर उनसे हजारों रुपये ठगकर फरार हो जाता था.
इस बीच करीब 15 दिन पहले ठग हेमंत राय ने हायाघाट थाना क्षेत्र के पौराम निवासी स्व. उदय चंद्र झा की पत्नी के नाम मानवाधिकार आयोग के नाम से पत्र लिखकर चार लाख और इंदिरा आवास योजना के तहत 1.50 लाख रुपये मिलने की बात कही. फिर तीन दिन पहले हायाघाट स्टेशन पर पहुंकर फोन किया कि उनके नाम से मानवाधिकार आयोग से चार लाख रुपये मिलने वाले हैं. इसके प्रोसेस के लिए तत्काल पांच हजार रुपये देने पर जल्द ही उसे पैसे मिल जायेंगे.
ठग के जाल में फंसकर स्व. उदय चंद्र झा की पत्नी ने उसे पांच हजार रुपये दे दिये. अगले दिन उनके पुत्र रमण कुमार झा को फिर फोन किया कि अगर उस गांव में कोई और विधवा महिला है तो उसे भी लाभ मिल सकता है. हेमंत की बात पर रमण को शक हुआ. पूर्व विधान पार्षद विनोद चौधरी का ड्राइवर रमण इसकी जानकारी श्री चौधरी को देते हुए कागजात दिखलाये.
श्री चौधरी कागजात के सत्यापन के लिये डीडीसी विवेकानंद झा से संपर्क किया. डीडीसी कागजात की जांच के लिए हायाघाट बीडीओ को कहा. लेकिन तत्काल तमाम पदाधिकारियों ने कागजात को फर्जी करार दिया. यह बात सुन रमण चौकन्ना हो गया. रमण जाल बिछाकर हेमंत को पकड़ने के लिये बुलाया. रमण के जाल में फंसकर आज सुबह हेमंत हायाघाट पहुंच गया. रमण ने हेमंत राय को पकड़कर सीधे एएसपी दिलनवाज अहमद के पास ले आया. हेमंत की तलाशी लेने पर उसके पास से भारी मात्रा में फर्जी कागजात बरामद किया गया.
पूछताछ में हेमंत ने बताया कि उसका कार्यालय नगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर चौक स्थित आस्था मार्केट में है. वह मिर्जापुर में ही स्व. प्रो. अरुण कुमार राय के मकान में रहते हैं. उसका स्थायी निवास समस्तीपुर जिला के रोसड़ा थाना क्षेत्र के भिरहा गांव है. बहरहाल रमण कुमार झा के आवेदन पर लहेरियासराय थाना में ठग के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. एएसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि गिरफ्तार शातिर ठग के पास से भारी मात्रा में फर्जी कागजात बरामद किया गया है. जिसका सत्यापन किया जा रहा है.
चार वर्ष पहले नौकरी के नाम पर
ठग लिये थे 1.30 लाख रुपये
शातिर ठग हेमंत राय चार वर्ष पहले लहेरियासराय थाना क्षेत्र के दुमदुमा निवासी मंत्रनाथ मिश्रा के पुत्र भवनाथ कुमार मिश्रा को बिजली विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर 1.30 लाख रुपये ठग लिये थे. ठग की गिरफ्तारी की जानकारी मिलने पर भवनाथ लहेरियासराय थाना पहुंचा. उसने पुलिस को बताया कि चार वर्ष पहले उक्त ठग उनकी मां जो शिवशक्ति कल्याण सदन नाम से एनजीओ के तहत सिलाई प्रशिक्षण केंद्र चलाती थी. हेमंत राय वहां पहुंचे और तरह-तरह का प्रलोभन देकर कि उन्हें कई तरह के लाभ दिलायेंगे. इसके नाम पर उसने मां के प्रशिक्षण केंद्र से एक सिलाई मशीन भी ले गये. भवनाथ ने बताया कि दो साल पहले रोसड़ा में हेमंत राय पकड़ाये भी थे. लेकिन दो दिनों में पैसे लौटा देने की बात कहकर फिर फरार हो गये.
जालसाज के पास से मिले
भारी मात्रा में फर्जी कागजात
जालसाज हेमंत के पास से सुप्रीम कोर्ट, हाइकोर्ट, महाधिवक्ता, डीएम का दस्तखत व मुहर लगा हुआ ब्लैंक पेपर बरामद किया गया है. वहीं सुप्रीम कोर्ट के जज का डीएम के नाम से फर्जी आदेश, मृतक के परिवारों को राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना से संबंधित फर्जी कागजात, भवन निर्माण के कागजात, भू-अर्जन पदाधिकारी को निदेशक पटना द्वारा मुआवजा के लिये निर्देशित पत्र आदि बरामद किया गया है. इसके अलावा मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के सिमरी गांव की निर्मला देवी, सुशीला देवी, अनिता देवी, दरभंगा के मोरो थाना क्षेत्र के गुंजा देवी, नाका नंबर छह की पुनीता देवी समेत दर्जनों लोगों का कागजात बरामद किया गया है. कयास लगाया जा रहा है कि उक्त महिलाएं भी ठगी की शिकार हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें