20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनतेरस कल, सजा बाजार

दरभंगा : धनतेरस को लेकर बाजार तैयार हो गया है. कारोबारियों ने अपने स्टॉक फुल कर लिए हैं. ग्राहकों को अपनी ओर खींचने के लिए तरह-तरह के ऑफर भी दे रहे हैं. वहीं उस दिन शुभ मुहुर्त में धन की देवी लक्ष्मी तथा कुबेर के पूजन की भी तैयारी पूरी कर रखी है. आगामी मंगलवार […]

दरभंगा : धनतेरस को लेकर बाजार तैयार हो गया है. कारोबारियों ने अपने स्टॉक फुल कर लिए हैं. ग्राहकों को अपनी ओर खींचने के लिए तरह-तरह के ऑफर भी दे रहे हैं. वहीं उस दिन शुभ मुहुर्त में धन की देवी लक्ष्मी तथा कुबेर के पूजन की भी तैयारी पूरी कर रखी है.
आगामी मंगलवार को धनतेरस पर होनेवाली धन वर्षा को सहेजने के लिए व्यवसायियों ने पूरी तैयारी कर ली है. उल्लेखनीय है कि इस बार मंगलवार को धनतेरस हो रहा है. वैसे तो धनतेरस की तिथि आमजन से लेकर कारोबारियों के लिए विशेष महत्व का होता है. उसमें मंगलवार को यह पर्व होने को लोग विशेष मान रहे हैं. मान्यता है कि इस बार धन की देवी और अधिक प्रसन्न होकर धन की वर्षा करेंगी.
उल्लेखनीय है कि धनतेरस पर विशेषकर नए बरतन खरीदने का चलन है. वहीं इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व नई गाड़ी की भी लोग खरीदारी करते हैं. मान्यता है कि इस नए वस्तु के साथ घर में धन की देवी के साथ धन के देवता कुबेर का आगमन होता है. वे सालों भर संबंधित परिवार में धन वार्षा करते रहते हैं.
इसे लेकर अभी से बाजार सज गया है. नई बल्ब की झालरों से कारोबारियों ने अपने प्रतिष्ठान को सजा लिया है. वहीं धनतेरस के दिन फूलों से इसकी सजवाट के लिए ऑर्डर बुक करा रखा है. दुकानदारों ने अतिरिक्त काउंटर खोलने की तैयारी कर ली है. इसके लिए अतिरिक्त कर्मी को भी तैनात कर लिया है.
इलेक्ट्रॉनिक दुकानों पर लैपटॉप, मोबाइल, फ्रिज, वाशिंग मशीन आदि के साथ ही बरतन दुकान व बाइक-कार आदि की अग्रिम बुकिंग लोगों ने करा रखी है.
ग्राहकों को रिझाने के लिए व्यावसायियों ने कई तरह के ऑफर की भी घोषणा कर रखी है. कोई छूट दे रहा है तो कोई सामान की खरीदारी पर गिफ्ट लेकर तैयार बैठा है. इसका प्रचार-प्रसार भी कराया जा रहा है. बाजार की स्थिति को देखते हुए 20 करोड़ के कारोबार के असार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें