24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटाखे की बिक्री में सुरक्षा मापदंडों का पालन नहीं

दरभंगा : शहर से लेकर गांव तक जगह- जगह अवैध ढंग से कुकुरमुत्ते की तरह पटाखों की दुकान सज गई है. विस्फोटक अधिनियम 2008 के मापदंडों का कहीं पालन नहीं किया जा रहा है. ऐसे-ऐस स्थानों पर पटाखा बेचने के लिए लाइसेंस जारी किया गया है, जो जगह विस्फोटक अधिनियम के तहत आता है. कटकी […]

दरभंगा : शहर से लेकर गांव तक जगह- जगह अवैध ढंग से कुकुरमुत्ते की तरह पटाखों की दुकान सज गई है. विस्फोटक अधिनियम 2008 के मापदंडों का कहीं पालन नहीं किया जा रहा है. ऐसे-ऐस स्थानों पर पटाखा बेचने के लिए लाइसेंस जारी किया गया है, जो जगह विस्फोटक अधिनियम के तहत आता है.

कटकी बाजार, दरभंगा टावर, बड़ा बाजार, लालबाग, गुदरी बाजार, लहेरियासराय गुदड़ी बाजार, कमर्शियल चौक, ब्हीलरगंज आदि भीड़-भाड़ वाली जगहों पर भी दुकान चल रही है. इन जगहों पर अगर अचानक घटना घटित हो जाए तो जिला प्रशासन के लिए स्थिति को संभालना कठिन हो जाएगा. जिला में मात्र 29 आतिशबाजी की दुकानें वैध है. इसमें छह थोक विक्रेता एवं 21 फुटकर विक्रेता हैं. इसके अलावा सैंकड़ों अवैध दुकानें खुल गयी है.

अवैध रूप से पटाखा बेचने पर रोक को ले टीम गठित: अवैध दुकानों पर पटाखे की बिक्री पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन ने टीम गठित की है. हालांकि पिछले कई वर्षों से ऐसी टीमें गठित की जाती रही है.

लेकिन किसी तरह की कारवाई कभी नजर नहीं आयी. अवैध रूप से भंडारण एवं बिक्री करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए विस्फोटक अधिनियम 2008 एवं अन्य सुसंगत निर्देशों का पालन कराने का इस टीम का दायित्व है. जिला प्रशासन द्वारा भीड़ भाड़ वाली जगहों पर पटाखे की बिक्री पर रोक लगाने का निर्देश है. शहर से लेकर गांव तक जिला प्रशासन के आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ायी जा रही है.

डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह के निर्देशानुसार गलियों, संकीर्ण रास्ते अथवा भीड़ भाड़ वाले इलाकों में पटाखों की बिक्री पर रोक रहेगी. निर्देश दिया गया है कि निबंधित दुकानदार पटाखे का भंडारण अपने निवास गृहों में नहीं करेंगे. बिक्री स्थानों पर पटाखे का स्टॉक एवं दुकान रहेगी. बिक्री के स्थानों पर सोडा एसिड टाइप के कम से कम दो पोर्टेबल अग्निशामक यंत्र अवश्य रखेंगे, ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके.

ये हैं खुदरा व्यवसायी

जिले में पटाखा के निबंधित खुदरा व्यवसायियों की संख्या 29 है. इसमें कटकी बाजार के बैजनाथ प्रसाद, भगत सिंह चौक में मो. मोती, कटकी बाजार मो. उस्मान, टावर चौक पर मो. आबिद, कटकी बाजार में सूरज कुमार खंडेलवाल, लहेरियासराय बाकरगंज में मो. समसुल हक अंसारी, कटकी बाजार में मो. मुर्तजा खान, मो. इदरीश खान, मुगलपुरा में मो. गुलाम रहमान, कटकी बाजार में मो. शाहिद, बड़ा बाजार में शंकर प्रसाद, कटकी बाजार में मो. राशिद खान, लहेरियासराय कबीलपुर में अश्वनी कुमार शामिल हैं.

वहीं रतनपुरा रेलवे स्टेशन के निकट मो. शाहिद खान, कटकी बाजार में मो. निराले खान ,दरभंगा टावर चौक पर मो. कमाल अली, कोतवाली चौक पर मो. मंसूर आलम, लहेरियासराय बाकरगंज में मो. अल्ताफ मसूद, दरभंगा टावर चौक पर मो. शहाबुद्दीन खान, कटकी बाजार मं मो. जाहिद, लहेरियासराय ब्हीलर गंज में सुबोध कुमार, गंगवारा में मो. इकबाल, लहेरियासराय कमर्शियल चौक पर अजय कुमार का नाम निबंधित दुकानदारों में शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें