25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेमी युगल ने थाने में लिये सात फेरे

लड़की की जिद के आगे हार गया लड़के का परिवार अलीनगर : सामाजिक व पुलिस की पहल पर सोमवार को प्रेम प्रसंग की अजीबोगरीब कहानी शादी में तब्दील हो गयी. सुपौल जिला की सरिता दरभंगा जिला के इंद्रजीत के साथ सात फेरा लेकर जीवन संगिनी बन गयी. इसके साथ ही दस दिनों से चल रहा […]

लड़की की जिद के आगे हार गया लड़के का परिवार
अलीनगर : सामाजिक व पुलिस की पहल पर सोमवार को प्रेम प्रसंग की अजीबोगरीब कहानी शादी में तब्दील हो गयी. सुपौल जिला की सरिता दरभंगा जिला के इंद्रजीत के साथ सात फेरा लेकर जीवन संगिनी बन गयी.
इसके साथ ही दस दिनों से चल रहा हाइ वोल्टेज ड्रामे पर विराम लग गया. थाना परिसर पर इसे लेकर सोमवार को उत्सवी माहौल नजर आ रहा था. विवाह की मांगलिग गीत के बोल फूट रहे थे. भोज का भी आयोजन हो रहा था.
जानकारी के अनुसार गत 30 सितंबर को हररी, बसखोड़ा मरौना निवासी बालेश्वर चौपाल की पुत्री सरीता कुमारी पिरहौली गांव के मुनेश्वर साहु के पुत्र इंद्रजीत साहु के घर आ धमकी. खुद को इंद्रजीत की प्रेमिका बताया, किंतु घर के लोगों ने उसे स्वीकार नहीं किया. इंद्रजीत ने भी पहचानने से इनकार कर दिया. नतीजतन वह निराश होकर बिलखने लगी.
इसकी सूचना अलीनगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह को मिलते ही लड़की को पूछताछ के लिये थाना पर लाया गया. लड़का की खोजबीन शुरू की गयी तो वह फरार बताया गया. तत्पश्चात लड़की को स्थानीय सजातीय ग्रामीण राम कुमार चौपाल के जिम्मे सामाजिक पहल पर थानाध्यक्ष ने कर लड़की के अभिभावक को इसकी सूचना दी. इस पर लड़की की एक दीदी व कुछ ग्रामीण रिश्तेदार आये. लड़की के इच्छानुसार सभी ने लड़के से शादी का प्रस्ताव रखा.
इस बात का भी खुलासा किया कि लड़की के इस हरकत से समाज लज्जित है. माता-पिता इन्हें किसी भी हालत में स्वीकार नहीं करेंगे और लड़की भी हर हाल में उसी लड़के को पाने की जिद पर अड़ी थी. एक वर्ष से जीजा का मित्र बन कर जाने व आपत्तिजनक संबंध रखने का खुलासा किया, लेकिन सामाजिक पहल पर भी लड़का व उनके पारिवारिक सदस्य हर हाल में शादी नहीं कर पिंड छुड़ाने की जिद ठाने हुए थे.
थानाध्यक्ष व कई सामाजिक लोगों ने अपना कड़ा तेवर दिखाकर कानूनी प्रक्रिया शुरू करने की बात कही तो लड़का की मां ने विवाह कर बहू बनाने की बात स्वीकार ही नहीं कर लिया बल्कि पुलिस से गत चार अक्तूबर को अपने घर इस शर्त पर ले गयी कि पति मुनेश्वर साहु के मुंबई से आने पर थाना पर ही शादी को अंजाम दिया जायेगा. फलस्वरूप उनके आने के बाद निर्धारित तिथि को थाना परिसर में पंडित नरेश झा के द्वारा हिंदू रीति के साथ शादी की रस्म को अंजाम दिया गया. ग्रामीण राम कुमार चौपाल ने कन्यादान किया.उल्लेखनीय है कि इंद्रजीत मास्टर डिग्री होने के साथ एमलिस है. डीएलएड भी कर रहा है.
लड़की दसवीं पास है. यह विवाह अंतर्जातीय होने के साथ ही दहेज मुक्त बिहार बनाने की दिशा में सामाजिक परंपरा के खिलाफ ही सही एक कदम है. मौके पर मुखिया मनेसुर रहमान, सरपंच लाल मोहम्मद, पूर्व मुखिया रामशरण साहु, पूर्व पंसस वसीम अख्तर, राजद नेता बैद्यनाथ प्रसाद यादव, अनिल कुमार यादव, बिहारी झा, सअनि प्रमोद कुमार, सअनि सहबीर सिंह, अनि सोहैल अहमद मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें