25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

942 में 36 लाभुकों को मिली राशि

फिसड्डी. शहर में सभी को आवास देने में चार कदम भी नहीं चली सरकार दरभंगा : नगर क्षेत्र में आवासविहीन लोगों को योजना का लाभ देने के लिए सरकार चार कदम भी नहीं चल पायी है. केंद्र सरकार की योजना ”सबों के लिए आवास” को जमीन पर सही तरीके से नहीं उतारा जा रहा. अबतक […]

फिसड्डी. शहर में सभी को आवास देने में चार कदम भी नहीं चली सरकार

दरभंगा : नगर क्षेत्र में आवासविहीन लोगों को योजना का लाभ देने के लिए सरकार चार कदम भी नहीं चल पायी है. केंद्र सरकार की योजना ”सबों के लिए आवास” को जमीन पर सही तरीके से नहीं उतारा जा रहा. अबतक चार फीसदी लाभुकों को भी आवास का लाभ नहीं मिल सका है. चिह्नित लाभुकों को छत मुहैया कराने की रफ्तार कछुआ की गति को भी मात कर रही है. चयनित लाभुक पैसे के इंतजार में हैं पर उनकी कोई सुन नहीं रहा. करीब एक वर्ष पूर्व नगर निगम ने विभिन्न वार्डों में छत विहीन लोगों का चयन कर उन्हें सूचीबद्ध किया था.
सर्वे के दौरान ऐसे लोगों में अपने मकान की आस जग गयी थी. सर्वे कार्य पूरा किये जाने के बाद से ही ऐसे लोग निगम कार्यालय की दौड़ लगा रहे हैं. केंद्र सरकार निर्धारित राशि निगम को उपलब्ध करा चुकी है. इधर, निगम है कि पैसा दबाये बैठा है. पांच अगस्त को निगम कार्यालय में विशेष शिविर लगाकर नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद के हाथों 36 लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि का कार्यादेश सौंप कर निगम ने अपनी पीठ थपथपा ली. इसके बाद अन्य चयनित लाभुकों को निगम भूल ही गया.
आवास को ले निगम
को मिले 3.76 करोड़
इस योजना के तहत निगम को प्रथम किस्त के रूप में करीब तीन करोड़ 76 लाख 80 हजार रुपये मिल चुका है. इस पैसे में से अब तक 36 लाभुकों के खाते में प्रथम किस्त के रूप में 50-50 हजार रुपये भेजा जा सका है. चार लाभुकों को दूसरी किस्त की राशि के रूप में एक-एक लाख रुपये मिलने की बात कही जा रही है. अबतक प्राप्त राशि में से मात्र 22 लाख रुपये का ही वितरण किया जा सका है.
यह हो रही है समस्या
आवास का लाभ लेने के लिए पहले लाभुकों को जमीन के कागजात के साथ एलपीसी देना अनिवार्य था. एलपीसी अंचल से लेना टेढ़ी खीर साबित हो रहा था. इसमें परेशानी को देख विभाग ने इसकी अनिवार्यता को समाप्त कर दी. अब जरूरी कागजात के साथ अंचल व निगम होल्डिंग की हाल की रसीद की फोटो कॉपी देने से काम चल जा रहा है. बावजूद लाभुक इन कागजात को जमा करने में तेजी नहीं दिखा रहे. पिछले दिनों आयी बाढ़ के कारण भी लाभ मिलने में देरी बतायी जा रही है.
विभाग ने पूछा स्पष्टीकरण
योजना के क्रियान्वयन में लगातार देरी को ले नगर विकास एवं आवास विभाग ने नाराजगी जाहिर की है. इसे लेकर निगम से स्पष्टीकरण पूछा गया है.
बाढ़ के कारण लाभ दिये जाने में देरी हुई है. बार-बार जरूरी कागजात मांगे जाने पर भी लाभुक द्वारा उपलब्ध नहीं कराये जाने से भी समस्या हुई है. चालू माह में कम से कम एक सौ लाभुकों के बीच राशि का वितरण कर दिया जायेगा.
नरोत्तम कुमार साम्राज्य, नगर प्रबंधक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें